अमरावती

28 जून से खुलेगी मनपा की शालाएं

किंतु पढाई ऑनलाइन या आफलाइन फैसला बाकी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – राज्य में कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता तेजी से कम हो रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर तीसरी लहर का अनुमान भी लगाया जा रहा है. इसी दौरान आगामी 28 जून से मनपा विद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरु करने की संभावना जताई जा रही है. यद्यपि शिक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी इस बारे में मात्र कोई बात स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन शैक्षणिक सत्र अगर सबकुछ ठिक रहा तो 28 जून से शुरु होगा, ऐसा सूत्रों का कहना हेै.
खबर है कि इस बारे में महानगर पालिका प्रशासन की ओर से 14 जून को एक पत्र जारी किया गया. राज्य शिक्षा संचालनालय व्दारा सभी शिक्षा उपसंचालकों तथा शिक्षाधिकारियों को इस बारे में 14 जून को ही पत्र जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर मात्र कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक रहने की आशंका भी जताई जा रही है, ऐसे में शिक्षा का तरीका किस तरह का रहेगा, क्या इस शैक्षणिक सत्र की शुरुआत ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन यह मात्र अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कोरोना की तीव्रता हालांकि कम हो रही है, लेकिन इसकी स्थिति को लेकर सरकार भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है. यही वजह है कि शैक्षणिक सत्र शुरु होगा, लेकिन वह ऑफलाइन व ऑनलाइन इसका फैसला अभी तक होना बाकी है.

Back to top button