अमरावती/ दि.24– मनपा महिला बालविकास विभाग व्दारा कैम्प परिसर में संत गाडगे बाबा प्रशासकीय प्रबोधनी अभ्यासिका में पिछले 10 सालों से स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है. समय-समय पर विशेषज्ञों व्दारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया जाता है. इसी श्रृंखला में 21 फरवरी को आयएस डॉ. माधवी खोडे ने अभ्यासिका को भेंट दी और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और स्पर्धा परीक्षाओ में किस प्रकार से सफलता हासिल करे इस संदर्भ में सविस्तार जानकारी दी.
विद्यार्थियों व्दारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब समाधानपूर्वक दिया. सर्वप्रथम संत गाडगेबाबा की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने पुस्तक प्रदान कर मान्यवरों का स्वागत किया. इस समय हाल ही में भारतीय डाक विभाग की परीक्षा में पोस्टर असिस्टेंट पद पर नियुक्त शुभांगी देशमुख का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन शुभांगी देशमुख ने किया तथा आभार प्रज्वला शेंडे ने माना. इस समय प्रवीण निपाने, प्रवीण चौधरी, अमोल साकुरे उपस्थित थे.