अमरावती

मनपा शिक्षकों को मिली 90 लाख की बकाया राशि

शिक्षक संघ के प्रयास सफल

अमरावती/दि.1 – सितंबर 2019 में सातवा आयोग लागू होने के बावजूद अमरावती महानगरपालिका प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक पहले चरण के बकाया से शिक्षक वंचित थे. इसलिए नप व मनपा शिक्षक संघ की ओर से प्रशासनस्तर पर लगातार फालोअप लिया गया. इसी के चलते मनपा शिक्षको को 90 लाख रूपये का बकाया मिला है. सातवें वेतन आयोग की बकाया राशि की 50 प्रतिशत की पहली किश्त शिक्षकों के खाते में जमा हुई है. मनपा में कुल 332 प्राथमिक शिक्षक कार्यरत है. बकाया 90 लाख मिलने से शिक्षकों में हर्ष है.

बैंक जीपीएफ खातों में हुई जमा

168 डीसीपीएसधारक शिक्षकों को नगद रूप में 40 लाख रूपये खाते में जमा किए है. जबकि शेष शिक्षको के जीपीएफ खातों में 49 लाख रूपये जमा किए गये है. नपा व मनपा शिक्षक संघ की ओर से बीते सालभर से इस मांग को लेकर प्रयास शुरू है. संघ के साथ हुई बैठक में निगमायुक्त ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया था. उसी प्रकार संगठन के राज्य अध्यक्ष अर्जुन कोली ने भी निगमायुक्त से फोन पर चर्चा की थी. नपा व मनपा शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश पखाले, सचिव एहफाजउल्ला खान, संपर्क प्रमुख नरेश रामगिरी, शाला निरीक्षक उमेश गोदे, शिक्षक परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील केने आदि ने अधिकारी, पदाधिकारियों से भेट कर प्रयास किए. शिक्षको की मांग पूर्ण होने पर संगठन की ओर से मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे, लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, शिक्षाधिकारी अब्दुल राजिक आदि का आभार व्यक्त किया गया.

कुल कार्यरत शिक्षक

मराठी माध्यम 158
उर्दू विभाग 132
हिन्दी माध्यम 43

Related Articles

Back to top button