मनपा उर्दू शाला ने निकाली मतदाता जनजागृति रैली
अमरावती/दि.23-आने वाले विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढने तथा शहर के प्रत्येक परिसर के मतदाताओं में मतदान संबंधी जागरूकता होने के उद्देश्य से उपक्रम चलाये जा रहे है. मनपा उर्दू हाईस्कूल, व मनपा उर्दू उच्च प्राथमिक शाला-08 के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल परिसर में मतदान जनजागृति रैली निकाली गई. इस अवसर पर स्वीप विभाग के सहायक कार्यक्रम अधिकारी तथा शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, शाला निरीक्षक योगेश पखाले, स्कूल के मुख्याध्यापक युसूफ खान तथा हाईस्कूल के मुख्याध्यापक सईद, क्रीडा निरीक्षक प्रवीण ठाकरे, स्वीप विभाग के सदस्य उज्वल जाधव, सुमेश वानखडे, योगेश राणे प्रमुखता से उपस्थित थे. जनजागृती रॅली दौरान स्कूल के विद्यार्थियों व उपस्थित अभिभावकों को मतदान संबंधी शपथ भी दिलाई गई. मनपा हिंदी शाला क्रं.12 नागपुरी गेट इस स्कूल ने भी जागरूकता रैली निकाली.