अमरावतीमहाराष्ट्र

पीलिया से मनपा कर्मी की मौत

अमरावती/दि.5-महापालिका में सेवारत रोहन रघुनाथ पंत 32, अंबिका नगर की पीलिया बीमारी से मौत हो गई. मृतक के चाचा ने फ्रेजरपुरा पुलिस को बताया कि, रोहन अपनी मां के साथ रहता था. महापालिका में नौकरी कर रहा था. पिछले 6 माह से उन्हें पीलिया हुआ था. डॉ.कविमंडन के अस्पताल में उपचार ले रहे थे. किंतु अचानक से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने से नागपुर रेफर किया गया. लेकिन नागपुर ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

Back to top button