अमरावतीविदर्भ

धामणगांव में पालिका पार्षद कोरोना संक्रमित

(corona positive) कोरोना फाईटर के रूप में ग्राउंड लेवल पर कर रहे थे काम

खुद अपने प्रभाग में कर रहे थे कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव

प्रतिनिधि/दि.२०

धामणगांव रेल्वे – इस समय जहां एक ओर सभी जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमण के भय की वजह से अपने-अपने घरों में है, वहीं दूसरी ओर धामणगांव नगर पालिका के एक पार्षद द्वारा विगत लंबे समय से कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं को लेकर ग्राउंड लेवल पर उतरकर कोरोना फायटर के रूप में काम किया जा रहा था और अब यह पार्षद खुद भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है. ऐसे में इस पार्षद को कोविड अस्पताल में भरती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक विगत कुछ दिनों से धामणगांव रेल्वे पालिका क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. ऐसी स्थिति में जहां एक ओर सभी नगरसेवकों व पालिका पदाधिकारियों ने आम जनता से निश्चित दूरी बना ली है. वहीं यहां पर एक पालिका पार्षद ऐसा भी रहा, जिसने कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं के तहत काम कर रहे कोरोना योध्दाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना शुरू किया और जरूरत पडने पर खुद भी शहर के अनेक इलाकों में कीटनाशक दवाईयोें का छिडकावा किया. हालांकि ऐसा करते समय इस पार्षद द्वारा तमाम जरूरी ऐहतियात बरते गये थे, लेकिन बावजूद इसके यह पार्षद कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है. जिसके चलते इस पार्षद को अब कोविड अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर पालिका प्रशासन एवं तहसील प्रशासन द्वारा सभी लोगोें से आवाहन किया गया है कि, कोरोना का संक्रमण किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है. अत: हर कोई सोशल डिस्टंसिंग के नियमोें का पालन करे और अपने-अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क भी रहे.

Related Articles

Back to top button