अमरावती

नगर पालिका अभियंता की कोरोना से मौत

व्यापारी ने भी दम तोडा

  • नायब तहसीलदार समेत वरिष्ठ लिपिक भी पॉजिटीव

परतवाडा/दि.22 – अचलपुर नगर पालिका के विद्युत विभाग के अभियंता समेत परतवाडा के सदर बाजार स्थित एक व्यापारी की अमरावती में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह दोनों भी कोरोना संक्रमित थे.
अचलपुर पुलिस थाने में कार्यरत कोरोना ग्रस्त सिपाही की 20 फरवरी को मृत्यु के बाद दोनों के मौत की खबर से अचलपुर-परतवाडा दहल चुका है. इसी में अचलपुर तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार और उनके यहां कार्यरत वरिष्ठ लिपिक कोरोना संक्रमित पाये गए है. 21 फरवरी को जुडवा शहर में 30 कोरोना ग्रस्त मरीज पाये जाने की जानकारी नगर पालिका सूत्रों ने दी है. विद्युत विभाग के कोरोना ग्रस्त अभियंता की मौत 19 फरवरी की शाम अमरावती में होने की जानकारी नगर पालिका सूत्रों ने दी. किंतु व्यापारी की जानकारी नगर पालिका सूत्रों के पास नहीं है. कोरोना के पहले चरण में कोरोना ग्रस्त नगर रचनाकार की अमरावती में इलाज के दौरान मौत हुई.

Back to top button