अमरावती

निजी कोविड अस्पताल के लिए मनपा को मिले 8 आवेदन

जिलाधीश के आदेश जारी

  • जिले के 14 सरकारी छात्रावास में बनेंगे क्वारेंटाईन सेंटर

अमरावती/दि.12 – शहर समेत जिले में कोरोना महामारी बढती जा रही है. ऐसे में जिला और तहसील स्तर पर कोविड केअर सेंटर दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में जिलाधीश पवनीत कौर ने प्रशासकीय इमारत व संपूर्ण स्टाफ अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए है. इसके अलावा अमरावती शहर में भी 8 अस्पताल चलाने के लिए मनपा को आवेदन प्राप्त हो चुके है. जिले में 12 सरकारी संस्थाओं की इमारत तथा स्टाफ की सेवा ली जायेगी. जिनमें संत गाडगे बाबा विकास आराखडा वलगांव, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर छात्रावास अचलपुर पिछडा वर्ग लडकियों का छात्रावास पांढरी अंजनगांव सुर्जी, पिछडा वर्ग लडको का छात्रावास पांढरी अंजनगांव सुर्जी, पिछडा वर्गीय लडको का छात्रावास जेल रोड बेनोडा स्थित नवबौध्द आश्रम स्कूल, समाज कल्याण सरकारी लडकियों का छात्रावास चांदुर रेल्वे सरकारी आदिवासी लडको का छात्रावास चिखलदरा, नवबौध्द लडकियों का छात्रावास हिंगणगांव धामणगांव रेल्वे, सरकारी लडकियों के आदिवासी छात्रावास धारणी, समाज कल्याण छात्रावास मोर्शी, प्रियदर्शिनी लडिकयों के छात्रावास नांदगांव खंडेश्वरर का समावेश है. जिले की इन सरकारी इमारतों को क्वारेंटाईन सेंटर में तब्दील करने की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला परिषद प्रशासन को सौंपी गई है.

  • कोविड सेंटर चलाने के लिए शहर के 8 अस्पताल के लिए प्रशासन को आवेदन प्राप्त हो चुके है. कोरोना के बढते मरीजों को ध्यान में रखते हुए मनपा ने निजी अस्पताल को कोविड सेंटर के लिए आमंत्रित किया है. जिनमें पीडीएमसी, दयासागर, एक्जॉन, रिम्स, पारिजात हॉस्पिटल, बारब्दे हॉस्पिटल, यादगिरे हॉस्पिटल, सनशाईन हॉस्पिटल, दस्तुर नगर के अस्पताल का समावेश है. आगामी कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिन निजी अस्पताल की कोविड अस्पतालों की सेवा ली जाएग.

Related Articles

Back to top button