अमरावती

शहर में निर्माण समस्याओं की ओर नगर पालिका की अनदेखी

कई पद रिक्त, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

* चहुंओर गंदगी का साम्राज्य
चांदूर बाजार/दि.30– चांदूर बाजार नगर पालिका प्रशासन की शहर में निर्माण समस्याओं की ओर अनदेखी हो रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था को पूरा करने की जिम्मेदारी नप प्रशासन की होती है. लेकिन इन दिनों नागरिकों की समस्या की ओर प्रशासन की ध्यान नहीं. पालिका में मुख्य भूमिका निभानेवाला मुख्याधिकारी पद प्रभारी रूप से चल रहा है.

मुख्याधिकारी सप्ताह में केवल एक ही दिन पालिका में मौजूद रहते है. इसके अलावा कार्यालय अधीक्षक भी विगत दो माह से लंबी छुट्टी पर है और छुट्टी खत्म होने के कोई आसार भी नजर नही आते. स्वास्थ्य निरीक्षक भी प्रभारी होने के चलते शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हैै. तथा सफाई का अभाव रहने से शहर में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. प्रकाश व्यवस्था का ठेका संबंधित ठेकेदार ने बंद कर दिया है जिसके कारण शहर के कई स्थानो के स्ट्रीटलाईट बंद पडे है. इसी तरह पालिका में नगर रचना विभाग का पद भी रिक्त हैं. इतनाही नहीं तो हालही में पालिका के मिलकत व कर निरीक्षक इन दोनों अधिकारीयों का तबादला हुआ है. जिससे अब यह दोनों पद भी रिक्त है. जिसके कारण टॅक्स संबंधित कार्य के लिये नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. नापजोख के दाखलों के लिये नागरिकों को पालिका के चक्कर काटने पड रहे है. बाजार व्यवस्था पूरी तरह डगमगा गयी हैं. इसके चलते चहुंओर अतिक्रमण बढता दिखाई दे रहा है. पालिका में कुछ ही कर्मचारी उपलब्ध दिखाई देते. जिसके चलते नागरिकों के कई कार्य लंबित पडे है. वरिष्ठ अधिकारियों को चाहिए कि इस गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान देकर पालिका प्रशासन को कोई जिम्मेदार अधिकारी प्रदान करें ताकि शहर व्यवस्था बरकरार रह सके.

Related Articles

Back to top button