अमरावती

पीडीएमसी में बनेगा स्व. रावसाहब इंगोले स्मृति भव्य प्रवेशद्वार

जनचंदे से जमा हुए 20 लाख 53 हजार संस्था को प्रदान

अमरावती/दि.27 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के पूर्व अध्यक्ष रावसाहब इंगोले की स्मृति निमित्त डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में भव्य प्रवेशव्दार बनाया जाएगा. इसके लिए जनचंदे से जमा किए गए 20 लाख 53 हजार रुपए प्रवेशव्दार समिति व्दारा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के स्वाधीन किए.
स्व. रावसाहब इंगोले के कार्यकाल में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था को वैद्यकीय महाविद्यालय मिला है. उनके इस कार्य का गौरव होने के साथ ही स्मरण हो, इस उद्देश्य से स्व. रावसाहब इंगोले प्रवेशद्वार निर्मिति का प्रस्ताव संस्था के उपाध्यक्ष गजानन पुंडकर ने कार्यकारी परिषद की सभा में उपस्थित किया. इस प्रस्ताव को सभी कार्यकारिणी व्दारा सहमति देकर जनचंदे से यह स्मारक बनाने काक निर्णय लिया. इस प्रवेशद्वार के लिए विनायकराव पुंड की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई. इस समिति ने संस्था के आजीवन सभासद व शुभचिंतकों व्दारा दी गई दान राशि से संकलित हुए 20 लाख 53 हजार रुपए निधि का धनादेश संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के सुपूर्द किया. इस निधि से भव्य प्रवेशव्दार बनाया जाएगा और इस निमित्त रावसाहब इंगोले के कार्यों का गौरव होगा व उनकी स्मृति कायम रहेगी, ऐसे विचार इस समय हर्षवर्धन देशमुख ने व्यक्त किए.संस्था के उपाध्यक्ष गजाननराव पुंडकर ने भी अफने विचार व्यक्त किए.
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, सचिव शेषराव खाडे, संस्था के आजीवन सभासद अशोक देशमुख, बी.एच. बंड, अशोक गावंडे, रमेश किटूकले, जयप्रकाश भूतड़ा, मोहन देशमुख, विलास हरणे, प्रा. अनिल कोहले,मधुकर रोडे,प्राचार्य शशांक देशमुख,अंकेक्षक भोकसे, आशिष इखे,गोविंद रोहणकर,प्रतिक खुरद आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रमेश सोलंके, प्रास्ताविक विनायक पुंडकर तथा आभार प्रदर्शन अशोक गावंडे ने किया.

Related Articles

Back to top button