अमरावतीमहाराष्ट्र

स्कूलों में प्रवेश के समय मनपा ने बढाई अभिभावकों की चिंता

नहीं मिल रहे जन्म प्रमाण पत्र

* सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम फेल
अमरावती/दि.9जहां एक ओर अच्छे स्कूलों में प्रवेश के लिए काफी मशक्कत करना पड रहा है, वहीं जन्म प्रमाण पत्र पाने के लिए लोग मनपा के चक्कर काट रहे है. इन दिनों नर्सरी से लेकर प्रायमरी तक अभिभावक अपने पाल्यों कावे अच्छी स्कूल में प्रवेश दिलाने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है. बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए अभिभावकों को कडी धूप में मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग के सामने लंबी कतार में खडे रहना पड रहा है.
उल्लेखनीय है कि, मनपा ने लगभग 6 माह पहले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की सिस्टीम अपडेट की थी. वर्तमान में मनपा के सभी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) से दिए जा रहे है. यह साइट कई बार बंद रहती है तथा कई बार काफी धीमी चलती है. इससे प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए समय लग रहा है. मनपा के मुख्य कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र के लिए लगने वाली लंबी कतारों को कम करने के उद्देश्य से मनपा ने जोन वार दाखिलें देने की भी व्यवस्था की थी, लेकिन वहां पर भी यहीं सिस्टम काम रहा है. इस कारण जोन कार्यालय में भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए दिक्कतें हो रही हैं. मनपा की ओर से जन्म प्रमाण देने की व्यवस्था जोन कार्यालय में दिए जाने की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है. और जिन्हें जानकारी है, वे पहले जोन कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र के लिए जाते है. वहां भी उन्हें सीआरएस सिस्टम काम नहीं करने की बात कहे जाने पर वे मनपा के मुख्य कार्यालय में प्रमाण पत्र के लिए आते हैं. इससे मनपा के मुख्य कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र के लिए लोगों की भीड दिख रही है.
* मुस्मिल बहुल क्षेत्र वासियों की भीड
जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के लोगों की ज्यादा भीड हो रही है. उल्लेखनीय है कि, नागरिकता कानून लागू होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्र वासियों की लंबी कतार मनपा में दिख रही थी. 50 साल पहले के जन्म के कोई भी सबूत जिन लोगों के पास नहीं थे, उन्होंने तहसील कार्यालय से एफिडेविट कर प्रमाण पत्र हासिल किए थे. लेकिन भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा जब उपस्थित किया था, तब प्रतिज्ञा पत्र पर निकले सभी प्रमाण पत्र रद्द किए गए थे. इस कारण पिछले 5-6 महीनों में जन्मे बच्चों के दाखिलों के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लोग मनपा में बडी संख्या में दिखाई दे रहे हैं.

तकनीकी दिक्कतों के कारण काम प्रभावित
छह माह पहले मनपा के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की साइट अपडेट की गई थी. वर्तमान में सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम से प्रमाण पत्र देने का काम जारी है, लेकिन सिस्टम कई बार काम नहीं करता. तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रमाण पत्र देेने का काम प्रभावित हो रहा है.
-डॉ. विशाल काले, स्वास्थ्य अधिकारी,
मनपा.

Back to top button