अमरावतीमहाराष्ट्र
मनपा ने क्यूआर कोड की सुविधा की उपलब्ध
निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने इस सेवा का लाभ लेने का किया आवाहन

अमरावती/दि.30- मनपा का कामकाज डिजिटल तरीके से और जल्द होने के लिए मनपा प्रशासन ने क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कर दी है. निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने नागरिकों को इस सेवा का लाभ लेने का आवाहन किया है.
क्यूआर कोड स्कैन कर अब नागरिक सीधी शिकायत दर्ज कर सकते है और मनपा का अधिकृत एप भी डाउनलोड कर सकते है. साथ ही मनपा की विविध सुविधा का लाभ लेने के लिए भी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकते है. मनपा के प्रत्येक विभाग के बाहर यह सुविधा है. साथ ही सभी झोन कार्यालय में भी क्यूआर कोड लगाया गया है. सोमवार 28 अप्रैल को क्यूआर कोड का अनावरण मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के हाथों किया गया. नागरिकों को अधिक से अधिक सेवा क्यूआर कोड के माध्यम से लेने और डिजिटल तरीके से ही शिकायत दर्ज करने का आवाहन सचिन कलंत्रे ने किया है.