अमरावती

महापालिका ने दुकानों में लगाई सील

प्रापर्टी टैक्स वसूली के लिए जब्ती अभियान

अमरावती/ दि.3 – उत्तर झोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प अंतर्गत प्रभाग के संपत्तिकर धारकों से संपत्तिकर की वसूली करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. उत्तर झोन प्रभाग अंतर्गत सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर के नेतृत्व में गुरुवार, 2 मार्च को वार्ड क्रमांक 24 संपत्ति क्रमांक 431, जैन सुपर शॉप के नाम से खत्री, कैम्प रोड बकाया 82,673 रुपए तथा वार्ड क्रमांक 11, वलगांव रोड के शेषराव शंकरराव सोनार बकाया 2,15,606 रुपए बकाया होने के कारण संपत्ति पर जब्ती की कार्रवाई करके मनपा के ताबे में ली गई.
उपरोक्त संपत्ति धारकों पर संपत्ति कर बकाया होने के कारण सील करके मनपा के ताबे में लेने की कार्रवाई मनपा आयुक्त के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर के मार्गदर्शन में उत्तर झोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प के पथक के मार्फत की जा रही है. इसके बाद रोजाना महापालिका प्रभाग निहाय बड़े प्रमाण में बकाया कर रहने वाली संपत्तियों को सील करके महापालिका के ताबे में लेने की कार्रवाई की जा रही है. अत: संपत्ति धारकों ने तत्काल बकाया संपत्ति कर का भुगतान करके जब्ती की कार्रवाई टालने का आवाहन सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर ने किया है. उपरोक्त संपत्ति धारकों को इससे पूर्व समय समय पर भेंट देकर बकाया संपत्ति कर का भूगतान करने के संबंध में तथा बाद में नोटिस भी दी गई है. फिर भी संबंधित संपत्ति धारकों ने बकाया कर का भुगतान नहीं करने के कारण संबंधितों को संपत्तिकर भरने के संबंध में अंतिम कुछ दिनों की मुद्दत दी गई तथा इस मुद्दत में भी बकाया कर न भरने के कारण उनकी संपत्ति सील करके मनपा के ताबे में ली जाएगी. इसी के साथ ही संपत्ति धारकों को नोटिस व घूमते पथक द्वारा घर-घर जाकर संपत्ति कर वसूली की मुहिम शुरू की गई है. इस कार्रवाई में उत्तर झोन क्रमांक 1 के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, कर निरीक्षक संजय खड़सान, भागीरथ खैरकर, सुनील वर्मा, राजेश जोंधले, रोशन कांबे, मो. इकबाल, सै. मजहर अली व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button