अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा पहले बडे संपत्ति धारकों से कर की वसूली करें

प्रहार जनशक्ति पार्टी की मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.14-मनपा पहले बडे संपत्ति धारकों से कर की वसूली करें. उसके पश्चात सामान्य नागरिकों से संपत्ति कर की वसूली करें. ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा जिलाधिकारी सौरभ कटियार से की गई. इस आशय का निवेदन जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसु के नेतृत्व में जिलाधिकारी कटियार को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि मनपा द्बारा शहर में संपत्ति कर की वसूली सख्ती से की जा रही है. मनपा बडे-बडे व्यवसायिकों को छोडकर सर्वसामान्य नागरिकों से सख्ती की वसूली कर रही है. जिसमें पहले बडे संपत्तिधारकों से कर वसूला जाए और उसके बाद सर्वसामान्य नागरिकों से कर की वसूली की जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. निवेदन सौंपते समय महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, प्रदेश प्रवक्ता जीतू दुधाने, प्रहार रूग्णसेवक अनुष वानखडे, प्रहार रूग्णसेवक संदीप मोरे, जिला महासचिव शेख अकबर भाई, प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुयटे, शहर संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, युवक आघाडी जिलाध्यक्ष अभिजीत देशमुख, शहर संगठक श्याम इंगले, शहर महासचिव अभिजीत गोंडाणे, प्रहार युवा आघाडी के मनीष पवार, प्रहार रूग्णसेवक शेषराव धुले, बडनेरा शहर प्रमुख योगेश कावरे, जिला कार्याध्यक्ष गौरव ठाकरे, बडनेरा संपर्क प्रमुख उमेश मेश्राम, प्रहार रूग्णसेवक विक्रम जाधव, अजय तायडे, कुणाल झंडारे, नंदु वानखडे, अमन गौरवे, निरंजन ठाकरे उपस्थित थे.

Back to top button