अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा आवारा पशुओं पर करे कार्रवाई

अन्यथा दो दिनों के भीतर मनपा आयुक्त बंगले के सामने करेंगे आंदोलन

* पत्रवार्ता में संभाजी ब्रिगेड के मनीष पाटील ने रखी बात
अमरावती/दि.7- शहर में दिनों दिन आवारा पशुओं की तादाद बढती जा रही हैं. जिसके कार मनपा क्षेत्र के प्रसाद कॉलोनी में आवारा पशुओं के हमले से बालासाहेब महल्ले नामक व्यक्ति की मौत हो गई. अगर मनपा जल्द ही इन आवारा पशुओं को पकडकर इनका प्रबंध नहीं कर देती तो दो दिनों के भीतर ही मनपा कार्यालय या मनपा आयुक्त के निवास के सामने संभाजी ब्रिगेड व्दारा धरना प्रदर्शन किया जाने की चेतवानी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मनीष पाटील ने की हैं. पत्रवार्ता में उनके साथ महानगर अध्यक्ष शरद काले, सचिव अभिजीत कणसे, गणेश गोहक, मनोज मोरे, मयूर विघे, जितेन्द्र देशमुख आदि मौजुद थे.
वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार संघ में शनिवार को आयोजित पत्रवार्ता के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में यातायात चरमरा गई हैं. सफाई का मुद्दा भी सभी के सामने हैं. अतिक्रमण कार्रवाई भी नहीं हो रही हैं. शहर में कई जगह अवैध होडिर्ंंग लगे हुए हैं. उनकों हटाने की निविदा निकाली जाए व उन संबंधित होर्डिंग्स पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल करें. शहर में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है. शहर में कांक्रिट काम अधूरे पडे हुए हैं. उन्हें पूरा किया जाए. सीटी बस की फेरियां बंद पडी हैं. महिलाओं के लिए शुरू की गई बस बंद हैं. उसे शुरु किया जाए. घनकचरा व्यवस्थापन संबंधी करोडो रुपये खर्च किए गए मगर कोई सही काम नहीं हो रहा हैंंं. आदि मुद्दों पर बात करते हुए इन समस्यो को तुरंत हल करने सहित संभाजी ब्रिगेड ने मांग की हैं कि मनपा व्दारा जो एक प्रभाग में 4 सदस्य वाली नीति बदल कर एक वार्ड एक प्रतिनिधि का नियम रख कर चुनाव किया जाने की मांग के साथ ही शहर के आवारा पशुओं को पकड कर उनका उपाय किए जाने की मांग भी संगठन की ओर से कही गई. वही इन मांगो को पूरा न होने की स्थिती में मनपा आयुक्त के बंगले के सामने तथा मनपा कार्यालय के समीप आंदोलन की चेतावनी भी पत्रवार्ता के माध्यम से दी गई.

Related Articles

Back to top button