अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा ने बकाया संपत्तिधारकों के खिलाफ शुरु की जब्ती मुहिम

पहले ही दिन जमा हुए 72 लाख

* मनपा अब बकाया टैक्स वसूली के लिए सख्त
अमरावती /दि.18 संपत्ति कर की वसूली के लिए बार-बार चेतावनी देने के बावजूद नागरिकों द्वारा कोई प्रतिसाद नहीं दिए जाने के कारण मनपा ने सोमवार से अपना हंटर चलाना शुरु कर दिया है. इसके परिणाम स्वरुप पहले ही दिन मनपा को 72 लाख का संपत्ति कर वसूलने में सफलता मिली.
उल्लेखनीय है कि, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के निर्देशानुसार सोमवार, 17 फरवरी को मनपा द्वारा सभी पांचों जोनल कार्यालयों के माध्यम से जब्ती वसूली अभियान चलाया गया. इस जब्ती वसूली अभियान में पहले ही दिन 72 लाख रुपए की राशि एकत्रित की गई. कई संपत्ति मालिकों ने इस जब्ती प्रक्रिया में भाग लेकर तथा समय पर अपने संपत्ति कर का भुगतान करके नगर निगम के साथ सहयोग किया है. यह कार्रवाई अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख एवं उपायुक्त नरेंद्र वानखडे के मार्गदर्शन में शुरु की गई है.
विदित हो कि, मनपा बार-बार लोगों से संपत्ति कर को भरने के लिए अपील कर रही है. इसके साथ ही बकाया पर लगने वाले ब्याज में भी शत-प्रतिशत की छूट दी जा चुकी है. नई संपत्ति कर निर्धारण प्रक्रिया पर स्टे लगाए जाने के कारण मनपा अब पुरानी दरों के हिसाब से ही संपत्ति कर का निर्धारण किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, मनपा ने अब तक नागरिकों से संपत्ति कर भुगतान के लिए कई बार अपील की थी, लेकिन मनपा को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले थे. अब प्रशासन ने पुलिस बल की मदद से संपत्तियों को जब्त करने की योजना बनाई है. सोमवार से यह मुहिम प्रारंभ हो गई है. मनपा ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि, वे तुरंत अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें. जो लोग समय रहते कर जमा नहीं करेंगे, उनकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएगी और मनपा की और से कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि, किसी भी बडे या छोटे बकायेदार को अब छूट नहीं दी जाएगी. आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होगा. जिससे मनपा को निर्धारित समय में 188 करोड रुपए की वसूली में सफलता मिल सके.

* 188 करोड का लक्ष्य
उल्लेखनीय है कि, मनपा की आय का मुख्य स्त्रोत संपत्ति कर है, लेकिन समय पर भुगतान नन करने के कारण मनपा का आर्थिक संकट बढता जा रहा था. अब मनपा ने 31 मार्च तक 188 करोड रुपए की संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य तय किया है और इस लक्ष्य को तय समयावधि में पूरा करने की योजना भी बना ली है.

Back to top button