
अमरावती/दि.18-महानगर में स्वच्छता मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम अंतर्गत महापालिका ने प्रतिबंधित पांच किलो प्लास्टिक जब्त किया है. मनपा मध्य जोन के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर के नेतृत्व में गांधी चौक से इतवारा बाजार रोड, परिसर में प्लास्टिक जब्ती मुहिम चलाई गई. तथा दुकानदारों से प्रत्येकी 5 हजार रुपए के मुताबिक 10 हजार रुपए का जुर्माना वसुला गया. शहर में आयुक्त सचिन कलंत्रे ने मनपा के माध्यम से विशेष स्वच्छता मुहिम चलाई है. इस मुहिम अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त अमरावती करने का संकल्प है.
विगत कुछ दिनों से मनपा ने शुरु की यह कार्रवाई जारी रहेगी. प्लास्टिक जब्ती मुहिम और भी तेज होने के संकेत है. इस मुहिम मुहिम में मध्य जोन के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक धनीराम कलोसे, शैलेश डोंगरे, शक्ति पिवाल, अनिकेत फुके, जीवन राठोड, सचिन हाणेगांवकर उपस्थित थे.