अमरावतीमहाराष्ट्र

मुनीमजी परिवार का सुपर स्पेशालिटी में अन्नदान

अमरावती – डॉ. सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के जन्मदिन निमित्त 31 मार्च को मुनीमजी परिवार की तरफ से शहर के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में मरीजों को बडी आस्था के साथ भोजन वितरीत किया गया. अमरावती के दाउदी बोहरा समूदाय में यह उपक्रम चलाया. सभी ने इस उपक्रम की प्रशंसा की. इस अवसर पर मुनीमजी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

 

Back to top button