* पुलिस और अफसरों पर गंभीर आरोप
* मामला वलगांव के भीषण हादसे का
अमरावती /दि.2- वलगांव में मंगलवार दोपहर हुए भीषण हादसे में मृत मुन्ना म्हाला का शव परीक्षण आज दोपहर प्रहार जनशक्ति पक्ष और भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने रुकवा दिया. उन्होंने ट्रक चालक और मालक पर अपराध दर्ज करने एवं पुलिस द्बारा सांठगांठ कर सरकारी अनाज रातोंरात सौंप देने के मुद्दें पर आरोप लगाए. घंटों तक म्हाला का पीएम रोके रखा. फिर पुलिस प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद ही शव परीक्षण होने दिया गया. दोपहर को मिली ताजा जानकारी के अनुसार पीएम पश्चात मुन्ना म्हाला का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मुन्ना म्हाला की मंगलवार दोपहर वलगांव के मुख्य चौराहे पर आपूर्ति विभाग के ट्रक द्बारा कुचले जाने से दर्दनाक मृत्यु हो गई. उसी समय भीड ने रास्ता रोको आंदोलन किया था. म्हाला का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मगर उसे न्याया दिलाने और पुलिस प्रशासन पर आरोपियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रहार संगठन और भीम ब्रिगेड ने पीएम रुकवा दिया था. प्रहार के छोटू महाराज वसू तथा ब्रिगेड के राजेश वानखडे ने आरोप लगाया कि, मिलीभगत कर रातोंरात ट्रक से माल दे दिया गया. जबकि उसमें क्षमता और बिल्टी में दर्शायी मात्रा से अधिक माल था. इसमें अफसरों पर सांठगांठ का इल्जाम उन्होंने किया. 300 बोरे ट्रक में पैसे लाए गए यह सवाल उठाया गया. पुलिस द्बारा लिखित आश्वासन के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. दोनों ही संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.