अमरावती/दि.18– विगत 4 सितंबर को ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटलाडकी में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार कर फरार हो जाने वाले कचरु सुखराम कास्दे (48, कावला, तह. भैसदेही) नामक हत्यारोपी पति को ग्राीमण पुलिस की अपराध शाखा ने गत रोज बडनेरा शहर से हिरासत में लिया.
बता दें कि, विगत 4 सितंबर को कचरु कास्दे अपनी पत्नी नीतू कास्दे के साथ मेहनत मजदूरी का काम करने के बाद अपने गांव की ओर वापिस जा रहा था. वहीं इस बीच घाटलाडकी मार्ग पर दोनों पति-पत्नि के बीच विवाद हुआ ओर कचरु कास्दे ने अपनी पत्नी नीतू की बीच रास्ते में सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया. यह मामला उजागर होते ही ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस ने कचरु कास्दे की तलाश करनी शुरु की और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इसी दौरान मामले की समांतर जांच कर रही ग्रामीण अपराध शाखा के दल को गुप्त सूचना मिली कि, कचरु कास्दे इस समय बडनेरा परिसर में छिपा हुआ है. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा के पथक ने जाल बिछाकर उसे अपने कब्जे में लिया और उसे ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस थाने के हवाले किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे, एपीआई सचिन पवार, युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, शांताराव सोनवने, सचिन मिश्रा व संजय गेठे के पथक द्बारा की गई.