अमरावतीमुख्य समाचार

मर्डर व मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला रहा तेज

अवैध शराब व जुआ अड्डे के कई मामले हुए उजागर

* 2 आरोपियों की पुलिस हिरासत में मौत से मचा था हंगामा
* अवैध हथियारों की भी जमकर होती रही तस्करी, पिस्तौल व कारतूस भी मिले
* वर्ष 2021 की दूसरी छमाही का ‘क्राईम – नामा’

अमरावती/दि.28– जारी वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में जहां अमरावती शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में आपसी रंजीश व घरेलू विवाद के चलते परिचितों व रक्त संबंधियों द्वारा ही विश्वास एवं खून के रिश्ते को तार-तार किया गया. वहीं इस छमाही के दौरान गौवंश एवं मादक पदार्थों के साथ-साथ अवैध हथियारों की तस्करी के भी कई मामले उजागर हुए. इसके अलावा राजापेठ एवं वलगांव पुलिस थाने में पुलिस हिरासत में रहनेवाले दो अलग-अलग आरोपियों द्वारा थाने में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने की घटनाओं से भी जमकर खलबली मची रही. वहीं जारी वर्ष में वरूड तहसील के श्री क्षेत्र झूंज में नाव उलट जाने की वजह से हुए हादसे के चलते एक ही परिवार के 13 लोग डूब गये थे. जिसमें से 11 लोगों की वर्धा नदी में डूब जाने से मौत हो गई थी. जिनमें औरतों व बच्चों का भी समावेश था.
इसके साथ ही इस छमाही के दौरान पुलिस द्वारा अवैध शराब व जुआ अड्डों के खिलाफ भी बडे पैमाने पर कार्रवाईयां की. साथ ही साथ विगत नवंबर माह के दौरान 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में बडे पैमाने पर हुई हिंसक वारदातों के चलते लूटपाट, आगजनी व पत्थरबाजी में शामिल कई आरोपियों को नामजद करते हुए उनकी गिरफ्तारी का सिलसिला चलाया गया.

– जुलाई
5 जुलाई – शराबी ने पत्नी व बच्चों का गला घोंटकर खुद लगायी फांसी.
6 जुलाई – संजय गांधी नगर में आपसी विवाद के चलते युवक की हत्या.
8 जुलाई – येवदा में युवा बिजली टेक्नीशियन की बिजली के खंभे से गिरकर मौत. ब्राह्मणवाडा में वृध्दा की हत्या कर जेवरात लूटे. पोताही निकला हत्यारा.
12 जुलाई – पाचोरी में देशी कट्टोें की खेप के साथ तीन धरे गये.
13 जुलाई – ई प्राईम सेल नामक कंपनी द्वारा ग्राहकों के साथ ठगबाजी. सैंकडों शिकायतें आयी सामने.
16 जुलाई – चिचाटी झरने में अमरावती के श्रीनिधी नामक छात्र की डूब जाने से मौत. वाशिम नगर पालिका के कर्मचारी ने अंबिका नगर में फांसी लगाकर की आत्महत्या.
24 जुलाई – कठोरा रोड के मराठा दरबार रेस्टॉरेंट में मामूली विवाद के चलते हत्या की वारदात.
26 जुलाई – अंशुल नामक युवक की आपसी विवाद के चलते धारदार हथियार से वार कर हत्या.
27 जुलाई – वालकी डैम में डूबने से युवक की मौत. राजापेठ पुलिस ने फरशी स्टॉप के निकट नाकाबंदी के दौरान दो वाहनों में पकडी साढे तीन करोड रूपयों की रकम.
28 जुलाई – तिवसा के निकट भीषण सडक हादसा. कार में सवार तीन लोगों की मौत.

-अगस्त
3 अगस्त – तलेगांव पुलिस ने पकडी 31 लाख रूपये के गांजे की खेप. 261 किलो गांजा बरामद.
7 अगस्त – काटपुर गांव में बेटे ने की पिता की हत्या.
12 अगस्त – शहर में एक ही दिन में 2 मर्डर. कार हादसे में एक युवक की मौत. कार भी पूरी तरह से जलकर खाक.
16 अगस्त – चिखलदरा में 3 लोगोें की डूब जाने से मौत.
19 अगस्त – राजापेठ थाने के लॉकअप् में सागर ठाकरे नामक आरोपी ने की खुदकुशी. लॉकअप् के दरवाजे से लगाया फांसी का फंदा.
24 अगस्त – अचलपुर के सरमसपुरा थाना क्षेत्र में खेती के विवाद को लेकर भाई ने उतारा भाई को मौत के घाट.
25 अगस्त – गौवंश तस्करी करते पांच वाहन धरे गये. क्रूझर हुई हादसे का शिकार. 1 मृत, 9 घायल.
26 अगस्त – विद्या निकेतन में कनिष्ठ लिपीक ने लगायी फांसी.
31 अगस्त – होटल इम्पिरिया में आग. नागपुर निवासी व्यक्ति की दम घुटने से मौत.

– सितंबर
11 सितंबर – एमआयडीसी परिसर में गार्ड को एअरगन दिखाकर लूटा.
13 सितंबर – रविनगर परिसर में हनुमान मंदिर के दरवाजे पर एसिड अटैक. धार्मिक तनाव बढा. बाद में पता चला दो भाईयों के झगडे में गलती से मंदिर के दरवाजे पर गिरा था एसिड.
14 सितंबर – वलगांव के आबिदपुर में आपसी विवाद के चलते बेटे ने की. बाप की हत्या. वरूड तहसील अंतर्गत श्री क्षेत्र झूंज में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबे. 2 को छोडकर शेष 9 की मौत.
18 सितंबर – ग्रामीण क्षेत्र में दो देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस बरामद.
22 सितंबर – गणेश विसर्जन पर डीजे बजाना पुलिसवालों पर पडा महंगा. तलेगांव दशासर थाने के पुलिस कर्मी नामजद.
24 सितंबर – वलगांव पुलिस थाने में अरूण जवंजाल नामक व्यक्ति ने लगायी फांसी. नाबालिग से छेडछाड व दुराचार के मामले में पूछताछ हेतु घरा गया था.
25 सितंबर – 10 हजार के अनुदान का लालच दिखाकर डेढ माह के बच्चे का अपहरण. पीडीएमसी में इलाज के दौरान सात माह के बच्चे की मौत के बाद संतप्त परिजनों का हंगामा और तोडफोड.
30 सितंबर – शहानूर नदी में गिरी कार, 1 की मौत

– अक्तूबर
1 अक्तूबर – छोटे बच्चों का अपहरण और बिक्री करनेवाली टोली धरी गयी.
4 अक्तूबर – कुर्‍हा के निकट मार्डा गांव निवासी पेट्रोलपंप व्यवसाय के घर में पडा डाका.
5 अक्तूबर – सामरा नगर से 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण. एक घंटे में पकडे गये चार आरोपी.
11 अक्तूबर – चार बोरी नकली टाटा नमक बरामद.
14 अक्तूबर – शहर के प्रमुख व्यापारिक स्थल जयस्तंभ चौक पर दो मोबाईल शोरूम फूटे. 23 लाख रूपये के हैण्डसेट चुराये गये.
18 अक्तूबर – अकोली परिसर के कैफे मीट मी में पुलिस का छापा. महाविद्यालयीन युवक-युवतियों के चार जोडे लिये गये हिरासत में. वाशिम में पकडी गई एक करोड रूपयों के गांजे की खेप.
21 अक्तूबर – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में देसी बम बनाने की सामग्री बरामद.
23 अक्तूबर – दुराचार कर 5 लाख रूपयों की फिरौती वसूलने का मामला आया सामने.
26 अक्तूबर – चोरी के मामले में महिला ग्रापं सदस्य सहित 2 महिलाएं गिरफ्तार.
29 अक्तूबर – चांदूर बाजार में दिनदहाडे 50 हजार रूपयों की डकैती.
30 अक्तूबर – विद्यापीठ परिसर में युवती ने हाथ की नस काटकर और जहर गटककर किया आत्महत्या का प्रयास.

– नवंबर
1 नवंबर – एटीएम कार्ड बदलकर सवा लाख रूपये उडाये. वरूड में ट्रक व ऑटो की भीडंत में 2 की मौत 5 घायल.
3 नवंबर – लालखडी में गौवंश तस्करी का सबसे बडा मामला उजागर. 50 से अधिक गौवंशी जानवर बरामद.
16 नवंबर – परतवाडा में निखिल मंडले की हत्या. नजदिकी दोस्त ने उतारा था मौते के घाट.
19 नवंबर – राजकमल उड्डान पूल के नीचे बंदोबस्त में तैनात एसआरपीएफ जवानों पर भारी-भरकम पत्थर फेंका. दो युवक गिरफ्तार. काल पलटने से एक महिला की मौत, 3 घायल
23 नवंबर – देसी पिस्तोल की नोक पर ट्रक चालक के साथ लूटपाट.
26 नवंबर – शिवाजी कृषि महाविद्यालय के पीछे मिली अज्ञात महिला की लाश. साथ में दो छोटे बच्चे भी मिले थे. बाद में महिला की शिनाख्त नागपुर के रूईखैरी निवासी महिला के तौर पर हुई थी.
29 नवंबर – दर्यापुर-अकोला मार्ग पर भीषण हादसा, 1 की मौत, 3 घायल. शहर में बीसी घोटाला उजागर. बीसी के नाम पर 4 करोड रूपयों की ठगबाजी.
30 नवंबर – जुआ अड्डे पर शहर पुलिस की बडी कार्रवाई, 21 जुआरी गिरफ्तार, 21 लाख का माल बरामद.

– दिसंबर
1 दिसंबर – अनाज की कालाबाजारी करनेवाले तीन आरोपी गिरफ्तार.
2 दिसंबर – मनपा के उद्यान लिपीक श्रीकांंत गिरी ने गटका जहर.
6 दिसंबर – फ्रेजरपुरा थाना परिसर में मिली सर कटी लाश. फंदे पर लटका था सिर. जमीन पर पडा था धड.
9 दिसंबर – राजापेठ परिसर से लापता वैभव आकोडे नामक बच्चे का शव जयराम नगर परिसर के कुएं से मिला. पतंग के चक्कर में गई थी जान.
10 दिसंबर – होटल ग्रैण्ड महफिल में विवाह समारोह के दौरान 6 लाख रूपये के गहनों सभी पर्स चोरी. अकोला से धरा गया चोर.
11 दिसंबर – रहाटगांव के पास यात्रियों से भरी बस पलटी. कोई जनहानि नहीं. बस में सवार सभी लोग घायल.
15 दिसंबर – नांदगांव पेठ के संगमेश्वर में तेेंदुए के हमले में तीन घायल. शहर में 53 किलो गांजा पकडा गया, 2 गिरफ्तार
21 दिसंबर – अचलपुर की सराफा लाईन में देर रात डकैती का नाकाम प्रयास.
23 दिसंबर – परतवाडा में 42 लाख रूपयों के गुटखे की खेप जप्त.
24 दिसंबर – फ्लैट व प्लॉट खरीदी के नाम पर 2 लोगों के साथ 44 लाख रूपयों की ठगबाजी. एक महिला को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख की फिरौती मांगी.
25 दिसंबर – विवाहिता के साथ विश्वासघात कर दुराचार, विवाह व गर्भपात कराने का मामला. शहर में रहनेवाले दो किन्नर गुटों में जबर्दस्त विवाद और तनाव की स्थिति. छोटी खान नामक किन्नर ने गटका जहर.

Related Articles

Back to top button