![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/12/crime.jpg?x10455)
* दो आरोपी गिरफ्तार, रेत निकालने को लेकर हुआ था विवाद
* 6 जनवरी से लापता था दुर्गादास
अमरावती /दि. 11– विगत 8 फरवरी को मोर्शी से आष्टी मार्ग पर स्थित जंगल से सडीगली अवस्था में शव मिलने के मामले को लेकर मोर्शी पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया है. मृतदेह की स्थिति को देखते हुए यह हत्या का ही मामला रहने का संदेह पुलिस को पहले से था. वहीं मृतक के पिता ने भी मोर्शी पुलिस थाने पहुंचकर अपने बेटे दुर्गादास पांडुरंग नेहारे (27, मायवाडी) की हत्या होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर मोर्शी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए धनराज नेहारे (32) व गजानन नेहारे (28) दो लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही सोमवार को अन्य दो आरोपी भी पकडे गए. जिनके नाम आदित्य विष्णु नेहारे (18) व प्रेम वानखडे (20) बताए गए है.
इस संदर्भ में पांडुरंग नेहारे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 6 जनवरी को उनके बेटे दुर्गादास नेहारे को गांव में ही रहनेवाले धनराज नेहारे व गजानन नेहारे अपने साथ मालू नदी के घाट पर रेती निकालने हेतु लेकर गए थे और उसी दिन दोपहर से दुर्गादास नेहारे लापता था. जिसका हर ओर तलाश करने के बावजूद कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं 8 फरवरी की सुबह 10 बजे के आसपास दुर्गादास नेहारे का शव वर्धा जिले के आष्टी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के जंगल में अप्पर वर्धा बांध के पास नाग मंदिर के निकट सडीगली व क्षतविक्षत अवस्था में पडा मिला. जेब में रहनेवाले आधार कार्ड सहित अंगूठी व कपडों के जरिए दुर्गादास की शिनाख्त हो पाई. उस समय आष्टी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की थी. परंतु अब मोर्शी पुलिस ने इसे लेकर हत्या का अपराध दर्ज किया है. इस मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पुलिस द्वारा बेहद कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.