अमरावती

२० दिन बाद उजागर हुआ हत्या का मामला

दुपहिया खरीदी के विवाद को लेकर विनोद युवनाते ने की थी विक्रम गायकी की हत्या

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.१६ – विगत २४ जुलाई को मध्यप्रदेश के सोनगढ मार्ग स्थित जंगल में शेंदूरजनाघाट के धनोडी निवासी २८ वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की गायकी का शव पाया गया था. इस मामले में २७ जुलाई को मध्यप्रदेश पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शेंदूरजनाघाट पुलिस को सौंपी थी. पश्चात शुरू की गई जांच में २० दिन बाद पता चला कि, दुपहिया वाहन की खरीदी को लेकर हुए विवाद के चलते विनोद युवनाते नामक युवक ने विक्की गायकी की हत्या की थी और उसके शव को सोनगढ मार्ग स्थित जंगल में एक पुलिया के नीचे छिपा दिया था.  संदेह के आधार पर हिरासत में लिये गये विनोद युवनाते ने पुलिस को बताया कि, उसने घटनावाले दिन विक्रम को फोन करके बुलाया था और गांव छोड देने की बात कही थी. इस समय जब विक्रम उसे अपनी दुपहिया पर बिठाकर गांव छोडने जा रहा था, तब विनोद ने उस पर चाकू से वार किया. साथ ही उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद युवनाते ने अपने एक दूसरे दोस्त प्रवीण सलामे को शॉल लेकर घटनास्थल पर बुलाया और इसी शॉल में विक्की गायकी के शव को बांधकर सोनगढ मार्ग स्थित जंगल में ले जाकर पुलियां के पाईप में छिपा दिया गया. साथ ही विक्रम की दुपहिया को भी युवनाते ने मध्यप्रदेश निवासी अपने चचेरेभाई के घर में ले जाकर छिपाया था.

Related Articles

Back to top button