
* वलगांव थाना क्षेत्र में वझरखेडा की घटना
अमरावती/दि.21 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में वझरखेडा से होकर गुजरनेवाली पेढी नदी में मछली मारने हेतु डाले गए जाल व कांटे निकालने को लेकर हुए विवाद के चलते भतीजे ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया. जिसकी शिकायत मिलते ही वलगांव पुलिस ने अनिल वामनराव केवदे (33) नामक हत्यारोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वझरखेडा गांव निवासी रामकृष्ण उकंडराव केवदे (55) विगत 14 मार्च की दोपहर 1.30 बजे मच्छीमारी करने हेतु अपने घर से निकलकर पेढी नदी के किनारे पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने नदी के पानी में मछली पकडने हेतु जाल व कांटे डालकर रखे थे. उसी समय रामकृष्ण केवदे का भतीजा अनिल वामनराव केवदे (33) भी गजानन केवदे के साथ वहां पर मछली पकडने हेतु पहुंचा और जिस स्थान पर रामकृष्ण केवदे ने पहले से जाल व कांटे डालकर रखे थे वहीं पर मच्छीमारी करने लगा. जिसे लेकर टोके जाने पर अनिल केवदे ने अपने चाचा रामकृष्ण केवदे के साथ गालीगलौच व मारपीट करनी शुरु की, तथा रामकृष्ण केवदे को नीचे जमीन पर गिराकर उनकी गर्दन पर कई बार वार किए. जिससे रामकृष्ण केवदे गंभीर स्थिति में पहुंच गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु इलाज के दौरान रामकृष्ण केवदे की मौत हो गई. ऐसे में वलगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) व 352 के तहत हत्या का अपराध दर्ज करते हुए अनिल केवदे को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.