आष्टी के पास जंगल की घटना
हत्याकांड की नहीं सुलझी गुत्थी, पुलिस के लिए चुनौती
दोस्त को वीडियो कॉल करने से हत्या का मामला उजागर हुआ
आष्टी-/ दि.19 आष्टी तहसील के अपर वर्धा के समीप नागमंदिर परिसर के जंगल की झाडियों में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद हुई. जिससे परिसर में खलबली मच गई. मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त मोर्शी के अंबाडा निवासी अब्दुल वहाब अब्दुल सत्तार के रुप में की गई. उसे किसी हथियार से सपासप वार कर हत्या करने के बाद सबुत नष्ट करने के लिए लाश झाडियों में फेंक दी. घायल होने के बाद अब्दुल वहाब ने अपने मोबाइल से वीडियो कॉल कर उसके एक दोस्त को घटना से अवगत कराया था. इसी वजह से उसकी हत्या की गई, यह बात उजागर हुई. इस हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है. पुलिस के सामने हत्या का कारण व हत्यारों को तलाशने की चुनौती खडी है.
आष्टी पुलिस को संदेह है कि अब्दुल वहाब को मोर्शी से किसी वाहन में लाया गया. मौके पर पहुंचने के बाद किसी हथियार से हमला कर उसकी हत्या की. गंभीर रुप से घायल अब्दुल वहाब की मौत हो गई. आरोपियों ने सबुत नष्ट करने के उद्देश्य से अब्दुल वहाब की लाश झाडियों में फेेंककर फरार हो गए. अब्दुल सत्तार ने मृत्यु से पूर्व मोबाइल से मोर्शी के एक दोस्त को वीडियो कॉल पर इस घटना से अवगत कराया था. उसी दिन 17 अक्तूबर को वह दोस्त अब्दुल वहाब के रिश्तेदार के साथ आष्टी पुलिस थाने पहुंचा. वहां थानेदार लक्ष्मण लोकरे को इस घटना की जानकारी दी. थानेदार लोकरे ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अब्दुल वहाब की लाश खोजी. परंतु रात का काफी अंधेरा हो जाने की वजह से दूसरे दिन कल 18 अक्तूबर मंगलवार की सुबह 9 बजे पुलिस ने लाश खोज निकाली. शिनाख्त के बाद अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक योगेश सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में पीएसआई चेतन देशकर, बालासाहब गवली, निखिल वाणे, शेख नबी, राहुल तेलंग, नदीम खान, संजय राठोड के दल ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए आर्वी के अस्पताल रवाना की.