विलास नगर में मर्डर? कंट्रोल रुम को फोन से खलबली
पुलिस और क्यूआरटी ने छानी एक-एक गली की खाक

* भरी दोपहर घंटों रही डटे
अमरावती/दि. 20 – पुलिस नियंत्रण कक्ष के लैंडलाइन नंबर पर आज दोपहर आई कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने विलास नगर में खूनखराबा हो जाने की सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में डीबी पथक, अपराध शाखा और क्यूआरटी पथक मौके पर पहुंचा. वहां एक-एक गली में ऐसी किसी वारदात होने के बारे में पूछताछ व पडताल की. जिसके बाद खून हो जाने की सूचना झूठी निकलने का खुलासा हुआ. तथापि पुलिस समाचार लिखे जाने तक विलास नगर और पास के नगरों व बस्तियों में मुस्तैद थी.
जानकारी के अनुसार पुलिस पथक को वहां जाने पर यह जरुर बताया गया कि, रात में कुछ युवकों के बीच गालीगलौच और झगडे हुए थे. जिसमें चाकू-छुरे निकल आए थे. तथापि इस घटना की भी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हुई थी. हालांकि पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ में जुटी थी. सूत्रों ने बताया कि, दोपहर को कंट्रोल रुम का फोन घनघनाने के बाद और मर्डर हो जाने की सूचना के बाद ताबडतोब एक्शन में आए पुलिस बल वहां देर तक पडताल व पूछताछ कर रहे थे.
पुलिस को खबर करने के नंबर 112 की बजाए लैंडलाइन पर फोन आने से फोन करनेवाले के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी. पुलिस सरकारी फोन कंपनी के माध्यम से कॉलर का पता लगा रही है. विलास नगर संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. कुछ समय पहले वहां एक युवक का दिनदहाडे भीषण कत्ल कर दिया गया था. ऐसे में पुलिस ने आज खबर लगते ही बडी तत्परता बरती.