‘लिव इन’ में रहने वाली महिला का मर्डर
खरपी खेत परिसर की झोपडी में मिला महिला का रक्तरंजिश शव
* खेत चौकीदार के साथ लिव इन में रह रही थी 50 वर्षीय महिला
* लिव इन पार्टनर सुनील मरकाम ने गुस्से में आकर सिर पर लकडी के फट्टे का किया वार
* ज्यादा खून बह जाने से हुई मप्र निवासी सुनंदा लखन ठाकरे की मौत
* शिरजगांव कस्बा पुलिस ने चौकीदार सुनील मरकाम को लिया हिरासत में, जांच व पूछताछ जारी
अचलपुर/दि.10 – समिपस्थ शिरजगांव कस्बा के निकट खरपी खेत परिसर स्थित एक खेत में चौकीदारी का काम करने वाले सुनील मरकाम (53) ने अपने साथ लिव इन रिलेशनशीप में रहने वाली सुनंदा लखन ठाकरे (50) के सिर पर लकडी के फट्टे से जोरदार वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही शिरजगांव कस्बा पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर सुनील मरकाम को हिरासत में लिया है, जिसे पूछताछ की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक खरपी खेत परिसर में सेवानिवृत्त अभियंता पाटेकर का खेत है. जिसमें मध्यप्रदेश निवासी सुनील मरकाम चौकीदारी का काम करने के साथ ही खेत में ही झोपडी बनाकर रहा करता है. इसी झोपडी में सुनील मरकाम के साथ विगत कुछ समय से मध्यप्रदेश की ही रहने वाली सुनंदा लखन ठाकरे नामक नामक महिला भी रह रही थी. उक्त महिला आज सुबह अपनी झोपडी में खून से लथपथ मृत पडी पायी गई. जिसकी जानकारी मिलते ही अचलपुर क्षेत्र के उपविभागीय पुलिस अधिकारी शुभम कुमार व शिरजगांव कस्बा पुलिस स्टेशन के थानेदार महेंद्र गवई अपने दल-बल सहित खरपी खेत परिसर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके का पंचनामा किया. इस समय पाया गया कि, सुनंदा ठाकरे के सिर पर लकडी के फट्टे का भरपूर वार किया गया था. जिससे उसके सिर पर काफी गहरी चोट लगी और इसी वजह के चलते उसकी मौत हुई. ऐसे में शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए घटनास्थल पर ही मौजूद सुनंदा के लिव इन पार्टनर सुनील मरकाम को संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया.
पता चला है कि, सुनंदा ठाकरे नामक इस महिला का इससे पहले दो बार विवाह हो चुका था और दोनों बार वह अपने पति से अलग हो चुकी थी. जिसके बाद वह विगत कुछ वर्षों से सुनील मरकाम के साथ बिना विवाह किये लिव इन रिलेशनशीप में रह रही थी. पुलिस सूत्र के मुताबिक बीती रात किसी बात को लेकर सुनील मरकाम व सुनंदा ठाकरे के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद सुनील मरकाम ने गुस्से में आकर सुनंदा ठाकरे के सिर पर लकडी का फट्टा या लाठी से भरपूर वार किया. जिसकी वजह से सुनंदा ठाकरे की मौत हो गई और यह मामला आज सुबह प्रकाश में आया. ऐसे में पुलिस अब सुनील मरकाम से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है.