
अमरावती/दि.१८– आपस में रिश्तेदार रहनेवाले घुमंतु समाज के दो युवकों के बीच शराब के नशे में हुए झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदार शनिवार की रात 9:55 बजे के दरम्यिान ज्ञानमाता चौक के सामने सड़क किनारे सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार दसरा मैदान परिसर में रहनेवाला घुमंतु समुदाय का युवक अनिल शंकर भोसले ने ज्ञानमाता चौक के सड़क किनारे क्रिसमस त्यौहार के मद्देनजर क्रिसमस सामग्री की छोटी सी दुकान लगायी हुई थीं. यहां पर वह अपनी पत्नी के साथ क्रिसमस सामग्री बिक्री का काम कर रहा था. वहीं इसी परिसर में कुछ दूरी पर उसके ही रिश्तेदार चेतन नामक युवक की भी छोटी सी दुकान है. शनिवार की रात आरोपी चेतन और अनिल भोसले ने शराब पी ली. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगडा हुआ. इस झगड़े में आरोपी चेतन ने अनिल भोसले के पेट में चाकू घोंप दिया. जिसमें अनिल भोसले की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा ३०२ के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया है.