अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दर्यापुर में युवक की हत्या

होटल में बावर्ची का काम करनेवाले युवक के साथ मारपीट की युवको ने

* आरोपियों की तलाश जारी
दर्यापुर/दि. 11 – होटल में बावर्ची का काम निपटाकर मध्यरात्रि को घर लौटते समय एक 29 वर्षीय युवक को बीच रास्ते में रोककर बेदम मारपीट की गई. गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे पहले दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में और वहां से अमरावती रेफर किया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. शनिवार की मध्यरात्रि को स्थानीय कन्या शाला परिसर में यह घटना घटित हुई. मृतक युवक का नाम रविदास नगर निवासी सचिन भगवान पिंजरकर (29) है.
जानकारी के मुताबिक सचिन पिंजरकर यह होटल में बावर्ची का काम कर अपने अंध पिता के साथ परिवार का पेट भरता था. शनिवार मध्यरात्रि को सचिन हमेशा की तरह होटल से घर जा रहा था तब कन्या शाला परिसर में उसे तीन से चार युवको ने रोककर बेदम मारपीट की. उसे पट्टे से भी बुरी तरह पीटा गया था. मारने के बाद युवक वहां से भाग गए. गंभीर रुप से घायल अवस्था में सचिन को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में दर्यापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.

Back to top button