अमरावती

मामूली विवाद में मजदूर की हत्या

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

वरुड/प्रतिनिधि दि.8 – मामूली विवाद को लेकर खेत में रहनेवाले खेत मजदूर ने अपने साथी मजदूर की हत्या कर दी. यह वारदात 7 अक्तूबर की शाम 6.30 बजे के करीब शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र में समाने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार वरुड में रहनेवाले सुरेंद्र शेगेकर का आंतरखोप परिसर में खेत है. इस खेत में छिंदवाडा के बैलखापा निवासी जगदीश उईके रहता था और मजदूरी का काम करता था. उसी खेत में पांढूर्णा निवासी रविंद्र प्रजापति भी मजदूरी करता था. आरोपी रविंद्र ने कंबल लेने की बात को लेकर जगदीश उईके के साथ विवाद किया इसी विवाद में आरोपी ने जगदीश के सिर पर कुल्हाडी मारकर उसे गंभीर घायल कर दिया ज्यादा खून बह जाने से जगदीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी रविंद्र ने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से मृतक जगदीश का शव घसिटते हुए खेत से सटी बहने वाली नदी के पानी में फेंक दिया. इस मामले में शेंदुजनाघाट पुलिस ने खेत मालिक सुरेंंद्र शेगेकर की शिकायत पर आरोपी रविंद्र प्रजापति के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया मामले की जांख् शेंदुजनाघाट पुलिस कर रही है.

Back to top button