अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मध्यस्थी करने वाले व्यक्ति की हत्या

तलेगांव थाना क्षेत्र के सातेफल ग्राम की घटना

* पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तलेगांव दशासर/दि.24 – तलेगांव थाना क्षेत्र के सातेफल में दो लोगों के चल रहे विवाद में मध्यस्थी करने गये 54 वर्षीय व्यक्ति के साथा बेदम मारपीट की गई. इस मारपीट में संबंधित व्यक्ति बुरी तरह घायल होने से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां 10 दिन के बाद उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में सातेफल ग्राम में रहने वाले आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नरेंद्र महादेव सहारे (54) है. इस प्रकरण में मृतक के छोटे भाई श्रीकृष्ण महादेव सहारे (50) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर तलेगांव दशासर पुलिस ने चंदू भीमराव मेश्राम (45) के खिलाफ 22 फरवरी को हत्या का मामला दर्ज किया. शिकायत के मुताबिक सातेफल में 11 फरवरी को आरोपी चंदू उर्फ चंदन और गांव में ही रहने वाले गणेश बावणे के बीच किसी कारण पर से मारपीट हो गई, तब नरेंद्र सहारे मध्यस्थी करने गया तब संतप्त होकर चंदू ने उसे ही लोहे की सलाख से बेदम पीटा था. उसे ग्रामवासियों ने छूडाया और घर पहुंचाया. उस दिन नरेंद्र घर पर ही रहा. दूसरे दिन उसकी छाती में काफी दर्द शुरु होने से वह अपनी बडी मां को लेकर चांदूर रेल्वे के शासकीय अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे 13 फरवरी को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में उस पर 7 दिन उपचार किया गया. लेकिन 21 फरवरी को सुबह 11.30 बजे के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. तलेगांव दशासर पुलिस ने 22 फरवरी को हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी चंदू मेश्राम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच तलेगांव दशासर पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button