अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वडाली में ऋषिकेश उर्फ गोंडी मोडक का मर्डर

4 से 5 लोगों ने घेरकर किया धारदार हथियारों से वार

* चलती दुपहिया पर किया गया फिल्मी स्टाईल में हमला
* दो माह पहले ही एमपीडीए से छूटकर आया था ऋषिकेश
अमरावती/दि. 4 – स्थानीय वडाली परिसर स्थित दिव्य सदन के पास आज दोपहर करीब 2 बजे के लगभग अचानक ही उस समय सनसनी मच गई, जब अपने दोस्त के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे ऋषिकेश उर्फ गोंडी उमेश मोडक (26, यंकय्यापुरा) नामक युवक को अचानक ही 5 से 6 युवकों ने घेर लिया और धारदार हथियारों के लैस होकर उस पर हमला करते हुए उसके सिर पर गंभीर घाव मारा. जिससे ऋषिकेश उर्फ गोंडी मोडक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हमले में घायल हुआ ऋषिकेश मोडक का दोस्त अपने दुपहिया वाहन को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया. जिसका फिलहाल नाम ज्ञात नहीं हो पाया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले कई गंभीर व संगीन अपराधों में लिप्त रहनेवाले ऋषिकेश उर्फ गोंडी मोडक को एक साल पहले एमपीडीए एक्ट के तहत जेल में बंद किया गया था. जहां से वह दो माह पहले ही छूटकर बाहर आया था और आज दोपहर 2 बजे अपने एक दोस्त की दुपहिया क्रमांक एमएच-12/टीए-5541 पर सवार होकर वडाली परिसर से गुजर रहा था. ऋषिकेश मोडक जैसे वडाली परिसर स्थित दिव्य सदन के पीछे पहुंचा, वैसे ही वहां पर पहले से पूरी तैयारी में रहनेवाले 5 से 6 युवकों ने ऋषिकेश उर्फ गोंडी मोडक और उसके दोस्त को घेर लिया तथा चलती दुपहिया पर पीछे बैठे ऋषिकेश मोडक के सिर पर पीछे से धारदार हथियार का वार किया गया. जिससे ऋषिकेश मोडक दुपहिया वाहन से नीचे गिर पडा और दुपहिया वाहन भी अनियंत्रित होकर गिर गया. इस समय सभी हमलावर ऋषिकेश मोडक पर टूट पडे. साथ ही उन्होंने ऋषिकेश के दोस्त पर भी धावा बोला. ऐसे में ऋषिकेश का दोस्त अपने दुपहिया वाहन को मौके पर ही छोडकर वहां से अपनी जान बचाकर भागा. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भी मौके से भाग निकले. इस घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस सहित सीआईयू व अपराध शाखा के पथक तुरंत मौके पर पहुंचे तथा ऋषिकेश मोडक के शव को पोस्टमार्टम हेतु इर्विन अस्पताल के शवागार में भिजवाया गया. साथ ही फ्रेजरपुरा पुलिस की डीबी टीम व क्राईम ब्रांच के पथक ने हमलावरों की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Back to top button