अमरावती/दि. 18– अंबाडा के पास बार में हुए मामूली झगडे के बाद लातघूसों से पिटाई में घायल आष्टगांव के मूर्तिकार अमोल इंगले की दो दिनों बाद अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी समीर शाह कदीर शाह (30) को अरेस्ट किया है.
पुलिस ने बताया कि, 14 दिसंबर की शाम साढे 7 बजे आरोपी समीर शाह एक बार में शराब पी रहा था. वहां अमोल इंगले भी पहुंचा. मद्यपान के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. समीर ने अमोल के चेहरे पर कांच का ग्लास दे मारा. वह गिर गया तब समीर ने अमोल के पेट पर लात और घूसों से वार किया. उसके बाद दोनों घर लौट आए.
दूसरे दिन अमोल के पेट में तेज दर्द होने लगा. उसे अमरावती के निजी अस्पताल में लाया गया. वहां से नागपुर रेफर किया गया. मेयो अस्पताल ले जाते समय अमोल की बीच रास्ते मृत्यु हो गई. शिकायत दर्ज होने के बाद थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में डीबी पथक के उपनिरीक्षक अमोल बुरुकुल, स्वप्नील बायस्कर, छत्रपति करपते ने अंबाडा जाकर आरोपी समीर शाह को बंदी बनाया.