अमरावतीमहाराष्ट्र

सिर पर लाठी मारकर पत्नी की हत्या

खिचडी कम देने पर पति को आया गुस्सा

चिखलदरा/दि.15– भोजन में खिचडी कम क्यों दी? इस बात से गुस्साए शराबी पति ने पत्नी के सिर पर लाठी से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके कारण घटना स्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई. पति भाकू हीरालाल सावलकर (70) ने अपनी पत्नी लुकाया भाकू सावलकर (65) की हत्या करने की घटना चिखलदरा तहसील के डोमा गांव में सोमवार की शाम 5 बजे के दौरान उजागर हुई.
जानकारी के अनुसार भाकू खेत मजदूर का काम करता है. सोमवार को शाम 5 बजे वह काम से घर वापस लौटा और पत्नी लुकाय को भोजना मांगा. तब पत्नी ने कहा कि खिचडी कम है. इस पर गुस्से में आकर भाकू ने उसके साथ झगडा किया और कहा कि मैं रोज काम पर जाता हूं और तुम मुझे भोजन में खिचडी कम देती हो. बाद में गुस्सा और बढने पर उसने पत्नी के सिर पर लाठी मारकर उसका सिर फोड दिया. ज्यादा रक्त बहने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पटेल को खबर मिलते ही उसने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और आरोपी भाकू सावलकर को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी लुकाय का शव पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भेजा गया. पीआई आनंद पिदुरकर के मार्गदर्शन में बिट जमादार संजय तायडे, विनोद ईसल, कृष्णा असवार, दीपक सोनालेकर मामले की जांच कर रहे है.

 

Related Articles

Back to top button