अन्य शहरअमरावती

पारिवारिक हिंसा में महिला की हत्या

परिजनों ने की जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत

मोर्शी/ दि.25 – पारिवारिक हिंसाचार में महिला की हत्या किए जाने का आरोप मृत महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया है. साथ ही हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए मोर्शी पुलिस थाने में जाने पर कर्मचारियों व्दारा मामला दर्ज कराने में टालमटौल किए जाने का आरोप लगाया गया है. जिसके चलते मृत महिला के परिजनों ने महिला के हत्या के ममाले में तत्काल मामला दर्ज करने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को निवेदन सौंपा है.
निवेदन में बताया गया है कि मतृक अनिता किशोर सियाले को उसके ससुराल में प्रताडित किया जाता था. दीपावली के दिन अनिता के भाई को उसके ससुराल से फोन आया कि उसकी बहन घर के रंगाई पुताई का करते समय नीचे गिर गई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. मृतका अनिता का भाई व अन्य परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अनिता को मृत अवस्था में पाया. डॉक्टर ने मौत की वजह गले में फांसी लगने की जानकारी दी. जबकि फोन पर अनिता के भाई को घर में रंगाई पुताई का काम करतेे समय नीचे गिरने की जानकरी दी गई थी. जिसमें अनिता के परिजनों को शक हुआ वे तत्काल मोर्शी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने हेतु पहुंचे लेकिन मोर्शी पुलिस व्दारा एफआयआर दर्ज करने को लेकर टालमटौल किया गया आखिरकार अनिता के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को निवेदन सौंपकर न्याय की मांग की.

Related Articles

Back to top button