वलगांव में मामूली बात पर भाले से हत्या
दो सालों ने दोस्त के साथ मिलकर जीजा को मौत के घाट उतारा
* शराब पीकर भोजन करते समय हुआ था विवाद
* वलगांव-दर्यापुर फाटे के पास झोपडपट्टी की घटना
* वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार
अमरावती/ दि.21– वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के वलगांव-दर्यापुर फाटे के पास बनी झोपडपट्टी में रहने वाले कन्हैया पवार नामक जीजा व बहन के यहां गितन शिंदे व राजेश शिंदे नामक दो साले अपने कृष्णा भोसले नामक दोस्त के साथ गए थे. रात को शराब पीकर भोजन करते समय किसी बात को लेकर हुए विवाद में दोनों साले व दोस्त ने मिलकर भाले जैसे हथियार से हमला करते हुए कन्हैया पवार की हत्या कर डाली. पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
कन्हैया पवार (32, अकोट, ह.मु. वलगांव-दर्यापुर फाटा, झोपडपट्टी) यह दोनों साले व दोस्त व्दारा भाले से किये गए हमले में मरने वाले जीजा का नाम है. गितन शिंदे व राजेश शिंदे (दोनों दशहरा मैदान झोपडपट्टी) यह दोनों साले व कृष्णा भोसले दोस्त यह फरार तीनों आरोपियों के नाम बताये गए हेै. जानकारी के अनुसार अकोट निवासी कन्हैया पवार पिछले कुछ दिनों से वलगांव दर्यापुर फाटे के पास झोपडी बनाकर पत्नी के साथ रहता था. दशहरा मैदान झोपडपट्टी में रहेन वाले गितन शिंदे व राजेश शिंदे अपने दोस्त कृष्णा भोसले के साथ जीजा और बहन के घर गए. वहां मजे से उन्होंने पार्टी मनाई. रात 9.30 बजे वे सभी भोजन करने बैठे. मगर इस बीच किसी बात को लेकर उनके बीच बहस छीड गई. इस समय कन्हैया पवार की बहन बीच में उन्हें समझाने लगी. इससे उनके बीच और बात बिगडने लगी. कन्हैया पवार के समझाने पर भी वे तीनों समझने के लिए राजी नहीं. बात इतनी बिगड गई की तीनों आरोपियों ने भाले जैसे हथियार से कन्हैया पवार पर हमला बोल दिया. दो गहरे जख्मी सिने पर लगने के कारण कन्हैया का तेजी से खून बहने लगा. उसे तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. कन्हैया पवार की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुुरु की है.
आरोपियों की तलाश जारी
कन्हैया पवार की मामूली बात को लेकर उसके साले गितन व राजेश शिंदे और उसके दोस्त कृष्णा भोसले ने भाले जैसे हथियार से हमला कर हत्या कर डाली. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार है. हमने तीनों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की है.
– विजय वापसे, थानेदार, वलगांव