अमरावतीमुख्य समाचार

अपनी जान बचाने के लिए कर डाली हत्या

राजुरा हत्या के मामले की गुत्थी सुलझी

* युवती के साथ गए एक युवक ने ही तीनों पर चलाया था चाकू
* घटनास्थल पर हत्यारोपी ने बताया हत्या का प्रात्याक्षिक
* हथियार के साथ लूटपाट करने के लिए बैठे थे मृतक व दोनों घायल
अमरावती/ दि.19– राजुरा के समीप तालाब के निकट आकाश खिराले नामक व्यक्ति की हत्या और सुबोध धवने व जय वासनिक को चाकू से घायल किये जाने के मामले की आखिर गुत्थी सुलझ गई. घटनास्थल पर मिली काले कलर की पल्सर की वजह से हत्या करने वाले महादेवखोरी निवासी विशाल रामटेके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विशाल ने पुलिस को स्पष्ट बताया कि वहां अपने मित्र अभिषेक रामटेके व उसकी प्रेमिका के साथ घुमने गया था. यहां उपस्थित आकाश, सुबोध और जय ने युवती समेत उन तीनों से विवाद कर मारपीट की थी. इस समय उसका दोस्त अभिषेक प्रेमिका के साथ वहां से भाग गया. मगर लूट के इरादे से बैठे तीनों ने विशाल को तालाब के पास ले जाकर फिर मारना शुरु किया. इस दौरान सुबोध धवने के हाथ का चाकू नीचे गिर गया. अपनी जान बचाने के चक्कर में विशाल रामटेके ने तीनों पर अंदाधुंद चाकू चलाया. पल्सर की चाबी घायलों के पास होने के कारण विशाल मोटरसाइकिल छोडकर वहां से भाग गया. इस हमले में आकाश उर्फ अब्बु अनिल खिराले की मौत हो गई. जबकि सुबोध उर्फ जब्बार निरंजन धवने गंभीर रुप से घायल है. चष्मदीद गवाह जय वासनिक भी घायल हो गया. पुलिस को घटनास्थल पर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. आरोपी विशाल रामटेके व्दारा हत्या की बात कबुल करने के बाद पुलिस को अकेले तीन लोगों पर हमले किये जाने पर संदेह था. पुलिस उसे घटनास्थल ले गई. जहां विशाल रामटेके ने हत्या करने का प्रात्याक्षिक भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया.
* अज्ञात के खिलाफ किया था अपराध दर्ज
गाडगे नगर पुलिस थाने के बीट मार्शल नितीन माथने को डायल 112 पर कंट्रोल रुम से जानकारी मिली कि, तीन से चार व्यक्ति आईटीआई से राजुरा रोड पर मारपीट कर रहे हेै. इस जानकारी के आधर पर माथने मौके पर पहुंचे. वहां उन्हें काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/पीसीडी-211 खडी दिखाई दी. तब वे तालाब की तरह गए. वहां 20 से 25 वर्ष के दो युवक खुन से सने हुए बेहोशी के हालत में दिखाई दिये. तब उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल किया. वहां उपस्थित पुलिस कर्मचारियों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मगर एक युवक की मौत हो चुकी थी और एक गंभीर रुप से घायल था. नांदगांव पेठ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 302 हत्या व दफा 307 हत्या का प्रयास के तहत अपराध दर्ज किया.
* तहकीकात के लिए अलग अलग छह दल गठित
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त एम.एम.मकानदार, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, फे्रजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस अधिकारी दत्ता ढोले, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, नांदगांव पेठ के थानेदार प्रवीण काले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक देसाई, पुलिस उपनिरीक्षक मुंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक चक्रे, पुलिस उपनिरीक्षक येवले, पुलिस उपनिरीक्षक नरवाडे, सहायक पुलिस निरीक्षक सहारे, सायबर सेल ऐसे छह दल गठित किये गए. हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए हर दल को अलग अलग काम सौंपे गए.
* आरोपी रामटेके गिरफ्तार
तहकीकात करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक येवले की टीम ने आरोपी विशाल रामटेेके (19, महादेवखोरी) की खोज कर उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने में पेश किया. आरोपी विशाल ने हत्या का अपराध कबुल कर लिया. जिसके कारण दर्ज किये गए अपराध में उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि, वह उसके मित्र अभिषेक रामटेके व उसकी सहेली के साथ अभिषेक की पल्सर मोटरसाइकिल से रहाटगांव स्मशान भूमि के पास घुमने गए थे. उस समय उपस्थित तीनों मृतक व घायलों ने उन्हें पीटा. डर के मारे अभिषेक रामटेके व उसकी सहेली वहां से भाग गई. उसके बाद आरोपी ने मृतक के घायल के पास के चाकू से उनपर हमला किया, जिसमें वे गंभीर घायल हुए. उसके बाद वह घटनास्थल से भाग गया.
* चष्मदीद गवाह जय वासनिक ने दिये बयान
तहकीकात करते हुए घायल चष्मदीद गवाह जय वासनिक से पूछताछ की गई. उसने बताया इस मामले में मृतक आकाश खिराडे, घायल सुबोध धवने के साथ आईटीआई कॉलेज स्थित स्मशान भूमि के खुले मैदान में बैठे थे. उस समय एक मोटरसाइकिल पर दो युवक और एक युवती वहां आये. उसमें से एक लडका और एक लडकी एक दूसरे से बात कर रहे थे और साथ में आया लडका बाजू में खडा था. तब मृतक आकाश व सुबोध और जय वहां पहुंचे. उन युवक युवतियों से कहने लगे कि, तुम लोग यहां क्या कर रहे हो. ऐसा कहते हुए मृतक आकाश ने उनकी मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली. दोनों युवकों के साथ हाथापाई कर उन्हें पीटा. उनमें से एक युवक व एक युवती वहां से भाग गए. इसके बाद एक युवक को मृतक आकाश और दोनों घायल गाडी पर बिठाकर राजुरा रोड के तालाब के पास ले गए. वहां उसे मारने लगे. ऐसे में पास के चाकू से उसे डर बता रहे थे. तब सुबोध के हाथ का चाकू नीचे गिर गया. उस चाकू को उठाकर विशाल रामटेके ने तीनों पर हमला बोल दिया. इन तीनों में से घायल आकाश खिराडे की मोैत हो गई.

अंतिम दर्शन के लिए जेल से आया भाई
मृतक आकाश का भाई अनिरुध्द उर्फ भापार्‍या खिराडे हत्या के अपराध में जेल में है. मृत भाई के अंतिम दर्शन के लिए 2 घंटे के लिए जेल से बाहर जाने की अनुमति मांगने के लिए रिश्तेदारों ने आवेदन किया. इस वजह से शाम 4.30 बजे तक मृतक आकाश खिराडे का पोस्टमार्टम रोककर रखा गया था. अनिरुध्द उर्फ भापार्‍या ने अंतिम दर्शन लिये. इसके बाद पोस्टमार्टम करने के पश्चात लाश परिजनों को सौंपी गई.

महादेवखोरी की घटना से जोडकर देखा जा रहा है!
मृत आकाश खिराडे का भाई भापार्‍या फिलहाल जिला मध्यवर्ती कारागृह में है. महादेवखोरी में सातनुरकर नामक युवक की हत्या के मामले में भापार्‍या को गिरफ्तार किया गया हेै. दूसरी तरफ आकाश की हत्या में गिरफ्तार किया गया विशाल रामटेके भी महादेवखोरी निवासी है. इस वजह से महादेवखोरी की उस हत्या की घटना से जोडकर देखा जा रहा है, ऐसी सूत्रों से जानकारी मिली है.

मारने वालों की संख्या दो से अधिक?
आकाश खिराडे की हत्या के मामले में दो युवकों के नाम सामने आने की बात कही जा हरी है. इसमें से विशाल रामटेके को गिरफ्तार किया गया है. परंतु इस घटना में एक की हत्या और दो लोग घायल की संख्या होने के कारण मारने वालों की संख्या दो से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस दृष्टि से पुलिस तहकीकात कर रही है.

दर्ज हो सकता है लूटमारी का अपराध
घटना में गिरफ्तार किये गए विशाल रामटेके ने आत्मरक्षा के लिए हत्या जैसे कदम उठाया. उसने खुद के बचाव में चाकू हाथ में थामा था. यह उसके लिए मुसिबत बन गई. क्योंकि मृतक व दोनों घायल उसे लूटने के फिराक में थे. इस वजह से इस हत्या के मामले के साथ ही लूटपाट का अपराध भी दर्ज होने की संभावना है.

Back to top button