अमरावती

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

तीन आरोपी गिरफ्तार, फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/ दि.12 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राहुल भेरडे घायल युवक का नाम बताया गया है. अरविंद गोलू रामलखन प्रजापति, विक्की बाबुलाल प्रजापति व प्रकाश प्रजापति यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम बताये गए है.
जानकारी के अनुसार आरोपी और घायल राजापेठ परिसर में रहते है. दोनों परिवार के बीच दो वर्ष पूर्व इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तब से दोनों परिवार के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. बीती रात 10 आरोपी राहुल भेरडे से बातचीत करते हुए उसे छत्री तालाब परिसर के नाना-नानी पार्क ले जाया गया. वहां आरोपियों ने राहुल के साथ विवाद किया, ऐसा आरोप लगाया है. मारपीट के बाद राहुल छत्री तालाब से भागते हुए फर्शी स्टॉप पहुंचा. वहां उसका पीछा करते हुए आरोपियों ने पत्थरों से हमला किया. इसमें राहुल बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद सब्जी विक्रेता सागर नामक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल पर राहुल को निजी अस्पताल में पहुंचाया.

Back to top button