महानुभाव मंदिर से मुर्ति गायब

नांदगांव पेठ/ दि.28 – बालापुर ले-आउट स्थित महानुभाव आश्रम में रहने वाले मंदिर के दरवाजे का काच फोडकर मंदिर की मुर्ति व एम्पिलीफायर चुरा लेने की घटना सोमवार की देर रात घटी. रात की आरती के बाद व्यवस्थापक तथा महंत कल्पना गिरीधर गुंफेकर (50) मंदिर में ताला लगाकर बाजू के आश्रम में विश्राम करने के लिए गई. इसके बाद तडके उठकर मंदिर खोलने पहुंची. तब दरवाजे का काच फुटा हुआ दिखाई दिया. पितल की छोटी मुर्ति, एम्पिलीफायर, 20 रुपए नगद ऐसे कुल 4 हजार 220 रुपए का माल चुरा लिया. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.