शिव टेकडी परिसर में संगीतमय ‘पाडवा पहाट’
मराठी नववर्ष का किया संस्कृती व परंपरा के साथ स्वागत
* पहाट ग्रुप का आयोजन
अमरावती/ दि.5 – स्थानीय शिव टेकडी परिसर में मराठी नववर्ष के उपलक्ष्य में पहाट ग्रुप व्दारा पडावा पहाट का संगीतमय आयोजन किया गया था. जिसमें मराठी नववर्ष का स्वागत संस्कृती एवं परंपरा के साथ मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर 1500 स्थानीय कलाकारों ने सहभाग लिया. शहर के मान्यवरों व नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाडवा पहाट का आनंद लिया.
स्थानीय बसस्थानक मार्ग पर स्थित शिवटेकडी पर रविवार को पाडवा पहाट की शुरुआत सुबह 6.30 बजे गणेश वंदना व इष्टदेवता की आराधा ने की गई. उसके पश्चात एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुती तथा नृत्य की प्रस्तुती कलाकारों व्दारा दी गई. इस अवसर पर 16 गीत प्रस्तुत किए गए तथा 5 एकल नृत्य व 4 सामुहिक नृत्यों की प्रस्तुती कलाकारों ने दी. गीत संगीत के इस समारोह में 35 शौकिया कलाकारों के साथ 1500 कलाकारों ने सहभाग लिया.
पाडवा पहाट के लिए गीत संगीत कार्यक्रम में रोमहर्षक बद्रुक, वीरभान, बालासाहब आंबाडकर, राजश्री पाटिल, मनोहरलाल, कामिनी खेरे, विजय जाधव, श्रीमती शेटे, चंद्रकांत पोपट, शुभांगी देशमुख, श्रीकृष्ण चिमोटे ने नए व पुराने गीत प्रस्तुत किए और उपस्तिथों का मनमोह लिया. वहीं शीतल मेटकर ने अभंग वाणी पर ओडीसी नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हुए. डॉ. आशा हरवानी एवं डॉ. नेहा देशमुख ने रिमिक्स गीतों पर आधुनिक नृत्य कर उपस्थितों को नाचने पर विवश कर दिया.
सभी दर्शक अपनी-अपनी जगहों पर थिरकते नजर आए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाल नृत्यांगना नेत्रा रही. इसके अलावा डॉ. चौधरी ने भी सुंदर नृत्य की प्रस्तुती कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम का संचालन किरण बनसोड व मोनिका उमप ने किया. इस समय पहाट ग्रुप के आयोजक डॉ. श्रीकांत व डॉ. उषा देशमुख प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, वरिष्ठ नेता संजय खोडके, पूर्व सांसद अनंत गुढे, चंदू सोजतिया, पूर्व पार्षद दिनेश बुब व अन्य मान्यवरों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में डॉ. बी.डी. बेलसरे, डॉ. शशि चौधरी, डॉ. रोंघे, डॉ. उल्लास सिंघई, डॉ. करुणा मुरके, राजाभाऊ देशमुख, मगनभाई बंठिया, जयप्रकाश लढ्ढा, डॉ. रंजन दारभेकर तथा शहर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित