अमरावती
नवरात्रि में संगीत कलाकारों को अपना व्यवसाय शुरू करने की दी जाए अनुमति
अमरावती जिला संगीत कलाकार संघ ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ९- अमरावती जिला संगीत कलाकार संघ की ओर से नवरात्रि उत्सव के दौरान अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने की अनुमति देने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि बीते ५ माह से कोरोना महामारी के चलते घोषित किए गये लॉकडाऊन के चलते संगीत क्षेत्र से कलाकारों पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. संगीत क्षेत्र के गायक, वादक,कीर्तनकार, राष्ट्रीय कीर्तनकार, समाज प्रबोधनकार व नाट्यकर्मी, लोक कलाकार,भागवत कथाकार, बैंक कलाकारों पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. जिले में कुल १२३० कलाकार है. यदि दुर्गोत्सव त्यौहार के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाती है तो उन पर मंडरा रही भूखमरी की नौबत को टाला जा सकता है. निवेदन सौंपते समय हरीश हजारे, राजेश तुपोने आदि कलाकार मौजूद थे.