अमरावती

संगीत देता है तनाव से मुक्ति

शशांक उदापुरकर की संगीत साधना कराओं के क्लब को भेट

अमरावती-दि. 9 30 से ज्यादा मराठी तथा 2 हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनव के जोहर दिखानेवाले शशांक उदापुरकर ने संगीत साधना कराओ के क्लब को सदिच्छा भेट दी. अपने निजी कार्यक्रम में अमरावती आए उदापुरकर ने संस्थापक चंद्रकांत पोपट के अनुरोध पर इस भेट के दौरान तीन फिल्मी गीत भी प्रस्तुत किए. हौशी कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस क्लब की स्थापना की गई. जिसकी प्रशंसा करते हुए शशांक उदापुरकर ने वहां उपस्थित सभी सदस्यों को बधाईयां दी.
इस अवसर पर संचालक परेश शहा, सुरेश वसानी आदि ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. डायरेक्टर, रायटर व अभिनेता के बाद फिल्म संगीत पर अपनी पकड का एहसास भी शशांक उदापुरकर ने दिखाए.
इस अवसर पर कराओ के क्लब की संचालिका लीना डफले के के साथ अजय देशमुख, मंजूषा साबले, अर्चना देशमुख, राजश्री पाटिल, प्रीति साहू, कल्याणी मुदलियार, मनीष सहारे, राजेश किल्लेकर, प्रवीण लोटिया, स्वाती बडगुजर, राजेश कुलकर्णी, मनीष देशमुख, पाटणे, नंदकिशोर वानखडे, विजय चव्हाले, आशा शेट्टी, हिवराले, उध्दव जुकरे, प्रकाश गोले, प्रदीप ढवले, आठवले, शशिकांत ढोले, अनिल पुरोहित, मंजुषा साबले, सरोज गुप्ता, कन्हैया, वृषाली, सुरेखा त्यागी, अनुराधा तांबट, प्रदीप आगरकर, चेतना कुलकर्णी, दीक्षा राठोड, रमेश पाटिल, दिलीप मांडवे, नीलिमा देशमुख, देविका गणोरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button