अमरावती

संगीत अभ्यास मंडल का उद्घाटन

अमरावती प्रतिनिधि/ ५ – शासकीय विदर्भ विज्ञान संस्था के संगीत विभाग अंतर्गत संगीत अभ्यास मंडल का ऑनलाइन कार्यक्रम हाल ही में आयोजित किया गया. संस्था के संचालक डॉ.वसंत हेलावीरेड्डी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में वैष्णवी निंभोरकर ने सरस्वती वंदना की. जिसके बाद संगीत विभाग प्रमुख डॉ. पूर्णिमा दिवसे का प्रास्ताविक भाषण हुआ.
कार्यक्रम में डॉ. अभय गद्रे, सागर भालचक्र का व्याख्यान हुआ. संचालन संगीत अभ्यास मंडल के प्रभारी प्रा. डॉ. मुक्ता महल्ले ने, आभार संगीत विभाग के प्रा. डॉ. सुधीर मोहोड ने माना.

Back to top button