अमरावती/दि.4- हिंदी फिल्म जगत में बहुत कम कलाकार ऐसे हैं, जो अपने आवाज के साथ सीधे आत्मा तक उतरने की खूबी रखते हैं. केके उनमें से एक थे. उनकी आवाज में जो मखमली, रेश्मी, मुलायम सी छूअन थी, उनके गीत भी यादगार रहेंगे, इन शब्दों में मशहूर गायक केके को संगीत साधना म्यूजिकल एवं कराओके क्लब की ओर से श्रध्दांजलि अर्पित की गई.
कृष्णकुमार कुलख यानी केके ने एक से बढकर एक सुपरहिट दिए है. जिससे युवाओं में दिवानगी है. एक लाइव कन्सर्ट के दौरान वे अचानक दुनिया से अलविदा हो गए. उनका जाना कई संगीत प्रेमियों के लिए दुखदायी रहा है. ऐसे में संगीत साधना कराओके क्लब के माध्यम से उनके गीतों को प्रस्तुत कर श्रध्दांजलि दी गई. इस समय संचालक चंद्रकांत पोपट ने पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित किए. प्रणव चेंडके, चंद्रकांत पोपट, कन्हैया बगडाई, भाउराव चव्हाण, संजय पंचगाम, अनुराधा, डॉ. वामन जवंजाल जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव डॉ. माधुरी चेंडकेे, राजापेठ के पीआई मनीष ठाकरे, प्रा. जयवंत जुकरे, नंदकिशोर वानखडे, नितीन राठी, प्रदीप ढवले आदि उपस्थित थे.