रवि नगर गजानन मंदिर में संगीतमय भागवत कथा सप्ताह
संत गजानन महाराज प्रकटदिन महोत्सव निमित्त आयोजन
अमरावती/दि.17– स्थानीय अकोली रोड परिसर के छाया कालोनी (रवि नगर) स्थित संत गजानन महाराज मंदिर में सदगुरू श्री संत गजानन महाराज प्रकटदिन महोत्सव निमित्त बुधवार 16 फरवरी से आगामी बुधवार 23 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा व नाम संकीर्तन सप्ताह कास आयोजन किया गया है. जिसमें हभप रविंद्र महाराज कालमेघ (जलका) द्वारा श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है.
इस आयोजन के निमित्त जहां एक ओर रोजाना अपरान्ह 1 से 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का वाचन व श्रवण होगा, वहीं इस दौरान पूरे सप्ताहभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसके तहत रोजाना सुबह 6 से 7 बजे तक काकडा आरती व श्रीं की महापूजा, सुबह 10 से 12 बजे तक महिला भजन मंडलियों द्वारा भजन व कीर्तन, शाम 6 से 7 बजे तक हरिपाठ व रात 8 से 10 बजे तक कीर्तन व भारूड का आयोजन होगा. पश्चात सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार 22 फरवरी को श्रीमद भागवत कथा सप्ताह की समाप्ती होगी और श्रीं की भव्य पालखी शोभायात्रा निकाली जायेगी. साथ ही बुधवार 23 फरवरी को श्रीं के अभ्यंग स्नान, विष्णु सहस्त्रनाम पूजन अभिषेक व आरती, सुबह 10 से 12 बजे तक गोपालकाले का कीर्तन होने के साथ ही अपरान्ह 12 से 4 बजे तक भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही इस आयोजन के दौरान जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा सहित प्राविण्यताप्राप्त विद्यार्थियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री संत गजानन महाराज मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से विनोद गुहे ने सभी भाविक श्रध्दालुओं से इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ लेने हेतु आवाहन किया है. आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री संत गजानन महाराज मंदिर के सभी सेवाधारी व महिला मंडल महत प्रयास कर रहे है.