पुलिस कर्मियों की तनाव मुक्ति के लिए हुआ संगीतमय मनोरंजन कार्यक्रम
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दी गणतंत्र दिवस पर सौगात
अमरावती/ दि.27 – पुलिस महकमे के अधिकारी व कर्मचारी हमेशा ही दौडभरे काम व बंदोबस्त के चलते तनाव से जुझते रहते है. ऐसे में उन्हें तनावमुक्त करने और सुकुन के दो पल देने के लिए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने गत रोज स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में एक संगीतमय मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जीवन संगीत फाउंडेशन (पुणे) के संस्थापक डॉ. बोराडे व उनकी टीम व्दारा स्टेस बुस्टर सेशन प्रस्तुत करते हुए संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
अपने आप में बेहद अनुठे इस कार्यक्रम का शुभारंभ गत रोज शाम 5 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, विशेष पुलिस महानिरिक्षक जयंत नाईकनवरे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा पुलिस उपायुक्त सागर पाटील के हाथों दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहकर संगीतमय मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आनंद लिया.