अमरावतीमहाराष्ट्र

रिफॉर्म्स क्लब के गणेशोत्सव में संगीत संध्या

अमरावती/दि.20– रिफॉर्म्स क्लब ऑफ अमरावती की ओर से गणेशोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में डॉ. सोमेश्वर निर्मल, धनंजय बंड, चंद्रकांत पोपट का प्रमुख सहयोग था. दस दिवसीय उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें 16 सितंबर की शाम को संगीत संध्या का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कराओके ट्रक पर गानों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम का नियोजन संगीत साधना क्लब के निदेशक चंद्रकांत पोपट ने किया था.
इस संगीत संध्या दौरान कराओके ट्रैक में एक से बढ़कर एक खूबसूरत गाने पेश किये गये, जिनमेंओ आज मौसम बड़ा बेईमान है… पल पल दिल के पास… ऐसे ना मुझे तुम देखो… ये शाम मस्तानी… आने से उसके आए बहार… जीवन से भरी तेरी आंखें… दिलबर मेरे कब तक मुझे… तेरे चेहरे में वो जादू है… जैसे सदाबहार गाने शामिल थे. इन गीतों पर क्लब सदस्य ने नृत्य भी किया. गीत प्रस्तुत करनेवाले गायकों में चंद्रकांत पोपट, परेश शाह, मयूर झंवर, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. अपूर्व काले, प्रवीण धवले, डॉ. अतुल यादगिरे, डॉ. डी. टी. चाफले, मंगेश देशपांडे, सी. ए. विजय जाधव, हर्षिता अटलानी, नितिन चेंदुलकर, विवेक छाबड़ा, अमरावती शहर की प्रसिद्ध गायिका प्रतीक्षा डांगे, दीपक धानोरकर, कोमल जसापारा, हेमंत गुराडकर (सेवानिवृत्त फौजी) आदि शामिल थे. इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ गायकों को गायत्री बिल्डर्स के निदेशक नितिन चेंदुलकर की ओर से पुरस्कृत किया गया. जिसमें सबसे पहले डॉ. विजय बख्तार, द्वितीय डॉ. अपूर्व काले, तीसरे प्रवीण धवणे यह गायक कलाकार विजयी रहे.
साथ ही इस अवसर क्लब के सदस्यों के बच्चों जिला स्कूल टेनिस टूर्नामेंट अंडर फोर्टिन टूर्नामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इनमें प्रथम मीत झंवर (क्लब सदस्य मयूर झंवर के पुत्र), दूसरी आश्मन खारा (क्लब सदस्य सिद्धेश खारा के पुत्र) और पांचवीं रैंक मयंक वाघाड़े (क्लब सदस्य डॉ. दिनेश वाघाड़े के पुत्र) शामिल थे. अंडर-17 में दूसरे गर्व वाधवानी (क्लब सदस्य मनोज वाधवानी के पुत्र) और तीसरे काव्या राघानी (क्लब के सचिव राजेश राघानी की पुत्री) शामिल रहे. कार्यक्रम में डॉ. सोमेश्वर निर्मल, धनंजय बंड, राजेश अटलानी, रवी महल्ले, मदन मोंगा, सुशील पडोले, अंगद देशमुख, डॉ. राजेश जवादे सहित सिद्धेश खारा, मोहन चोपकर, मनोज गुप्ता, विलास तायवाडे, नितीन अनासाने, योगेश अग्रवाल, नितीन गुडधे, प्रवीण ढवले, रोहित राठी, अभिजीत देशमुख, डॉ. दिनेश वाघाडे, राहुल शर्मा, ईश्वर जाजोदिया, एन. ए. चंदेल, आर. एन. आडतीया, नितीन चेंडूलकर, विजय भटकर, अनिल विखे, संजीव गुल्हाने, विजय जाधव, संजय जाधव, अमित गावंडे, संजीव गुप्ता, विवेक छाबडा, अजय पाटील, मंगेश देशपांडे, अजय चिमोटे, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. अतुल यादगिरे, डॉ. डी. टी. चाफले, डॉ. अनिल जावरकर, आकाश शिरभाते तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन चंद्रकांत पोपट, धनंजय बंड और बल्लू पड़ोले ने किया.

 

Related Articles

Back to top button