कारसदेव मंदिर से चांगापुर संगीतमय महापदयात्रा 12 को
मंदिर से मंदिर तक ग्रुप का भव्य आयोजन
अमरावती/दि.9-कारसदेव मंदिर से चांगापुर संगीतमय महापदयात्रा का रविवार 12 जनवरी को आयोजन किया है. मंदिर से मंदिर तक गु्रप की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय रतनगंज स्थित मंदिर से मंदिर तक ग्रुप के पदाधिकारियों इस बारे में धिरज बसेरिया को जानकारी दी. इस पदयात्रा का दूसरा वर्ष है. आगामी 12 जनवरी रविवार को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडे हर्षोल्लास से रतनगंज स्थित कारसदेव पंचमुखी हनुमान मंदिर से चांगापुर मंदिर तक संगीतमय महापदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हर क्षेत्र के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है कि वे इस यात्रा मे शामिल हो कर इसकी शोभा बढ़ाएं. बताया गया कि, यह यात्रा रविवार सुबह 6 बजे कारस देव पंचमुखी हनुमान मंदिर से विधि विधान के साथ संगीतमय महापदयात्रा निकाली जाएगी, जो कि कारसदेव मंदिर, चेतनदस, बीजासेन मंदिर, पटवा चौंक,5 नंबर पुलिया, शेगांव नाका, कटोरा नाका, से चांगापुर नरेश पहुंचेगी. इस यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर आतिश बाजी के साथ स्वागत किया किये जाने की बात कही. वही मंदिर प्रागंण में बंटी गुप्ता की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जायेगा व सभी पदयात्री चांगापुर नरेश के दर्शन कर खुशहाली की कामना करेंगे.