अमरावती

राधाकृष्ण मंदिर में संगीतमय रामचरित मानस नवाह्न पारायण

सुश्री मंगलाश्री की उपस्थिति में सीताराम बाबा की पुण्यतिथि पर आयोजन

अमरावती/दि.3 – हर साल की तरह इस साल भी संत शिरोमणी सदगुरु 1008 श्री सीतारामदास बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संगीतमय श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण का आयोजन किया गया है. रविवार को श्री सीतारामदास बाबा की कृपापात्र शिष्या सुश्री मंगलाश्री की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा निकाली गई और संगीतमय श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ शुरु किया गया. रविवार को स्थानीय धनराज लेन स्थित रामकृष्ण मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ श्री सीताराम बाबा का विधिवत पूजन किया गया. पंडीत भागीरथ पांडे व्दारा किए गए मंत्रोच्चारण के बीच सुश्री मंगलाश्री ने सीताराम बाबा का पूजन कर महाआरती की.
पारायण के मुख्य यजमान राजकुमार व संगीता टवानी व्दारा कलश व ग्रंथ के साथ मंदिर की परिक्रमा की गई. तथा सरलादेवी सिकची धनुष उर्फ जी.जी. ठाकुर, सुधा जोशी, उपस्थित थे. शोभायात्रा एकवीरा देवी मंदिर के पीछे स्थित हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के पास बने पंडाल में पहुंची जहां विधिवत कलश स्थापना के साथ संगीतमय श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण पाठ की शुरुआत की गई. पहले दिन आरती का सम्मान महेश राठी, पूजा राठी एवं ओमप्रकाश राठी को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन सरिता सुशीर ने किया.
इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष केसरीमल झंवर, सुरेश साबु, कैलाश साहु, संजू शाह, उमेश टावरी, कलम सोनी, सुरेखा राठी, अशोक जाजू, मीना अग्रवाल, किरण मुंधडा, सुरेखा राठी, लीलादेवी चांडक, ज्योति भुयार, राधा लाटा, कुसूम कालमेघ, मंगला अनासाने, लीला मुधनकर, सुरेखा पांगरकर, कल्पना देशमुख, लीला गडाणी, ज्योती यादव, प्रमीला यादव, ओंप्रकाश चांडक, बालकिसन चांडक, रौनक व्यास, अरुण काबडे, रामकृष्ण बोबडे, पंडीत नारायण शर्मा, नाना मोरे, अमृत टोम्पे, कैलाश साहु, मदन मुंधडा, उमेश टावरी, दीपक भुयार, बैद्यनाथ सोनोने, सुश्री वंशा, दीपक चौधरी, संतोष मानकर, पुरुषोत्मक लोखंडे, यशराज यावले, रुपेश सुशीर, महेश राठी, पूजा राठी, निर्मला साहु, शशि रोणे, पुष्पा करवा, शांता कलंत्री, निरुपा माला, शारदा ठाकरे, इंदू चौधरी, मदन जगताप, शांताबाई राठी, कल्पना शेरेकर, दीपाली डोंगरे, कल्पना वर्मा, जय वर्मा, पंखुडी टोम्पे, भक्ति वर्मा, दुर्गा वर्मा, राजकन्या टोम्पे, सोनाली टोम्पे, पुष्पा मुंधडा, सत्यनारायण गुप्ता आदि बडी संख्या में भाविक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button