अमरावती/ दि.29– परमपूज्य गुरुवर्य संतश्री 1004 सीतारामदास बाबाजी की पुण्यतिथि निमित्त संगीतमय नवान्ह पारायण का आयोजन 2 से 10 जनवरी 2022 तक एकवीरा देवी के प्रांगण में गौरक्षण के सामने किया जा रहा है. सुश्री मंगलाश्री के मुखारबिंद से संगीतमय पारायण होगा.
संगीतमय रामरचित मानस नवान्ह पारायण के आयोजन हेतू मंडप का भूमिपूजन किया गया. इस समय सुश्री मंगलाश्री, सरला सिकची, राजकुमार टवानी, संगीता टवानी, जीजी ठाकुर, सुधाश्री ने विधि विधान से पूजन किया. मंडप का भूमिपूजन पूर्व महापौर विलास इंगोले, उपमहापौर कुसूम साहू, माहेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश कलंत्री के हाथों किया गया. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले ने युवाओं को उपस्थित रहकर इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया. वहीं प्रा.बाबा राउत ने पारायण में दोपहर 12 से शाम 6 बे तक मौजूद रहकर राम रसपान करने की अपील की. उपमहापौर कुसूम साहू ने सुश्री मंगलाश्री तथा सभी आयोजकों को कार्यक्रम की सफलता की बधाईयां दी. इस समय एकवीरा देवी संस्थान के अध्यक्ष डॉ.अनिल खरय्या, आरती मंडल के अध्यक्ष हरिभाऊ गावंडे, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष केसरीमल झंवर, सुरेश रतावा, कमल सोनी, कैलास साहू, संजय शहा, उमेश टावरी, राधेश्याम राठी, अशोक जाजू, घनश्याम मालाणी, रमेश सोनी, मनोज वर्मा, अमृत टोंगसे, विशाल लढ्ढा, प्रमोद भरतीया, मुरलीधर भुतडा, अंशुमन टोमपे, सुयोग भुतडा, वंश साहू, बद्रीलाल सोनी, पंकज मुंधडा, डॉ.राजेश बूब, सुरेखा राठी, अनुराधा वाडी, निशा जाजू, गायत्री सोमाणी, सीमा लढ्ढा, रेखा भुतडा, निता साबला, लक्ष्मी जयस्वाल, सीमा राउत, नंदा वानखडे आदि उपस्थित थे.